सिरसा, 23 सितंबर . Haryana में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजे में देरी और Governmentी नौकरियों में अनियमितताओं पर पूर्व उपChief Minister एवं जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत चौटाला ने Tuesday को बीजेपी Government पर जमकर निशाना साधा.
दुष्यंत चौटाला जेजेपी के जिला स्तरीय ‘युवा योद्धा’ कार्यक्रम के दौरान सिरसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडे Chief Minister बनकर घूम रहे हैं, जबकि Chief Minister नायब सिंह सैनी और उनकी Police गायब हैं. जल्द ही रेहड़ी-फेरी वालों से भी फिरौती वसूली शुरू हो जाएगी.
दुष्यंत ने हाल ही में हुई बाढ़ को लेकर Government पर लापरवाही करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “बाढ़ से 12 जिलों में लाखों एकड़ फसल बर्बाद हो गई, लेकिन Government ने प्रदेश को आपदा प्रभावित घोषित ही नहीं किया, ताकि मुआवजा न देना पड़े. गिरदावरी प्रक्रिया पहले दिन से शुरू हो जाती, लेकिन देरी से किसान परेशान हैं. सीएम सैनी ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी पांच दिन बाद किया, जो उनकी गंभीरता को दर्शाता है. हाल ही में ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को 10 सितंबर तक बढ़ाया गया, लेकिन मुआवजा अभी तक वितरित नहीं हुआ.”
उन्होंने मांग की कि प्रति एकड़ 50,000 रुपए का मुआवजा दिया जाए, क्योंकि किसानों का नुकसान 70,000 रुपए से अधिक है.
सीडीएलयू में हुई 18 भर्तियों पर दुष्यंत ने ‘बिना खर्ची-पर्ची’ के बीजेपी के नारे पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “जो लोग बिना रिश्वत के नौकरी का वादा करते थे, वे आज बैकडोर एंट्री से रोजगार लूट रहे हैं. भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया, लेकिन अनियमितताएं जारी हैं. जेजेपी का ‘युवा योद्धा’ अभियान प्रदेश की हर यूनिवर्सिटी में ऐसी अनियमितताओं के खिलाफ संघर्ष करेगा.”
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, पूर्व उपChief Minister दुष्यंत चौटाला, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में सिरसा के चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी (सीडीएलयू) में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से सैकड़ों युवा कार्यकर्ता शामिल हुए. ‘युवा योद्धा’ मुहिम की शुरुआत सिरसा से की गई है, जो युवाओं के मुद्दों जैसे रोजगार, शिक्षा और कानून-व्यवस्था पर केंद्रित है. पार्टी ने प्रदेश के 22 जिलों में ऐसे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान किया, जबकि 13 अक्टूबर को राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा.
–
एससीएच
You may also like
Petrol-Diesel Price: देश के महानगरों में आज इस रेट पर मिलेंगे दोनों ईंधन
एशिया कप : मैच हारा, मगर इतिहास रच गई पथुम निसांका-कुसल परेरा की जोड़ी
Chattisgarh High Court: 'अपमानित करने की मंशा के बिना किसी को जातिसूचक शब्द कहना अपराध नहीं', छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का एससी/एसटी एक्ट पर अहम फैसला
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजा राममोहन राय को पुण्यतिथि और विहिप के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल को जयंती पर किया नमन
सुंदर थी बेटे की दुल्हनियां, प्यार` में फिसला ससुर, बोला- इस जन्म में नहीं छोड़ेंगे साथ… फिर कर लिया निकाह