कोलकाता, 4 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के जूट उद्योग के बारे में भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए एक अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि मोदी Government की दूरदर्शी नीतियों की बदौलत जूट के सुनहरे दिन लौट आए हैं.
मालवीय ने कहा कि कई दशकों की गिरावट के बाद, यह उद्योग अब फिर से नई उम्मीदों के साथ उभर रहा है. पहले जहां जूट उद्योग में कम रिटर्न, मिल बंद होने और किसानों की समस्याएं आम थीं, वहीं अब यह क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है.
उन्होंने कहा कि मोदी Government की समय पर और सही पहल ने इस उद्योग को नई दिशा दी है. केंद्र Government ने बांग्लादेश से जूट आयात पर सख्त प्रतिबंध लगाए, जिससे स्थानीय किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है. इसके साथ ही, इस वर्ष अच्छी वर्षा और नीतिगत समर्थन के कारण जूट की पैदावार बढ़ी है, जिससे बेहतर गुणवत्ता का रेशा मिला है.
अमित मालवीय ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि इस सीजन में जूट की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर 8,800 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी है. यह बड़ी सफलता किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आई है.
उन्होंने कहा कि बंगाल में लगभग 40 लाख लोग इस जूट उद्योग से सीधे जुड़े हुए हैं और अब उन्हें बेहतर रोजगार के साथ समय पर वेतन भी मिलने लगा है. यह न केवल किसानों के जीवन को सशक्त बना रहा है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में आर्थिक स्थिरता भी ला रहा है.
मालवीय ने कहा है कि राष्ट्रीय जूट बोर्ड और Union Minister गिरिराज सिंह की कड़ी मेहनत और समर्पण भी इस क्षेत्र के पुनरुत्थान में अहम भूमिका निभा रही है. उनकी कोशिशों से बंगाल की इस पारंपरिक फसल को नई जान मिली है.
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पोस्ट के अंत में लिखा कि यह पूरी सफलता मोदी Government की ‘आत्मनिर्भर भारत’ की योजना का जीता-जागता उदाहरण है, जो किसानों को सशक्त बनाने, ग्रामीण जीवन को मजबूत करने और बंगाल की इस ऐतिहासिक फसल को पुनः गौरव दिलाने का काम कर रही है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
IND vs WI: रविंद्र जडेजा ने राहुल द्रविड़ की बराबरी की, सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर ही उनके आगे
घर बैठे मीशो से कमाई का राज, बिना पैसे लगाए शुरू करें बिजनेस, 35 हज़ार कमाएं!
Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान ने कुनिका को लताड़ा, अमल मलिक उठ खड़े हुए, मृदुल तिवारी फफककर रोए तो परवरिश पर बोले
फेरों के समय गुल हुई बिजली बदल` गई दुल्हनें सुहागरात में हुआ खुलासा जाने फिर दूल्हों ने क्या किया
इन दिनों कौन है हेल्थ का सबसे बड़ा दुश्मन, कार्डियक अरेस्ट या डायबिटीज, डॉक्टर ने किया खुलासा