हैदराबाद, 23 अप्रैल . सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाड़ी बुधवार को हैदराबाद में होने वाले अपने आईपीएल 2025 मैच से पहले एक मिनट का मौन रखेंगे और मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टियां बाधेंगे.
मैदान में आमतौर पर रहने वाले चीयरलीडर्स और आतिशबाजी इस मैच में नहीं होंगे. आईपीएल की परंपरा से हटकर यह निर्णय लिया गया है. बीसीसीआई इस दुखद घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं कई तरीकों से प्रकट करेगा. इसकी शुरुआत स्टेडियम के सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली (पीए सिस्टम) से एक घोषणा के साथ होगी, जिसके तुरंत बाद एक मिनट का मौन रखा जाएगा ताकि स्टेडियम में मौजूद दर्शक और टीवी दर्शक भी इस श्रद्धांजलि में भाग ले सकें.
इसके बाद टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तान पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और आतंकी हमले की निंदा करेंगे. सभी खिलाड़ी, मैच अधिकारियों, कमेंटेटर्स और सपोर्ट स्टाफ काली पट्टियां बाधेंगे. ब्रॉडकास्ट कमेंटेटर्स को निर्देश दिया गया है कि वे दर्शकों को इन काली पट्टियों के महत्व और इस दुखद घटना के प्रभाव के बारे में जानकारी दें.
मंगलवार को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में अब तक की जानकारी के अनुसार 26 लोगों की जान गई है और कई अन्य घायल हुए हैं.
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को एक बयान में कहा, “कल पहलगाम में हुए इस अमानवीय आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दर्दनाक मौत से क्रिकेट जगत स्तब्ध और व्यथित है. बीसीसीआई की ओर से हम इस घृणित और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं और शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करते हैं. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए हमारी प्रार्थनाएं हैं. इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.”
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
मना करने पर भी गंदी हरकते करता था देवर, तंग आकर भाभी ने किया ऐसा कांड की पुलिस वालों की फटी रह गयी आँखें ♩
कलेक्टर के आदेश के बाद भी सुखला परिवहन पर प्रतिबंध पूरी तरह नाकाम : कीमतों में उछाल से गौपालक और गौशालाएं संकट में
मंदसौर : कलेक्टर ने यूपीएससी में चयनित ऋषभ एवं युगांश से की भेंट
केरल विधानसभा की वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी समिति ने किया अध्ययन भ्रमण
धनंजय सिंह खींवसर निर्विरोध चुने गए जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष