Next Story
Newszop

पीएम मोदी की रणनीति ने पाकिस्तान को घुटनों के बल पर ला दिया : बालमुकुंद आचार्य

Send Push

जयपुर, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मैं अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारत सरकार इस आतंकी हमले का जोरदार जवाब देगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रणनीति ने पाकिस्तान को घुटनों के बल पर ला दिया. पाकिस्तान आज कंगाल हो चुका है.

बुधवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि मुझे पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में जिस तरह से कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद वहां पर अमन-चैन था. कश्मीर की सेब में रस था. कश्मीर की वादियों में केसर की सुगंध थी. कश्मीर में पर्यटन बढ़ रहा था. युवाओं के हाथों में कलम था. कश्मीर में रोजगार बढ़ रहा था और मातृ शक्ति सशक्त हो रही थी. उस कश्मीर में धर्म पूछकर आतंकी हमला करना सोची समझी साजिश है. आतंकियों की यह गोली सिर्फ पर्यटकों को नहीं लगी है, पूरे भारत को लगी है.

आतंकी हमले पर भारत सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है, इस पर भाजपा विधायक ने कहा कि मुझे सच में लगता है कि इस बार कुछ और भी बड़ा होने वाला है. क्योंकि, जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने व‍िदेश में अपना दो दिवसीय कार्यक्रम रद्द कर दिया और भारत लौटने के बाद वह इस पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं. इसी तरह, अमित शाह का कश्मीर की ओर तेजी से बढ़ना, बिना किसी हिचकिचाहट या देरी के, सीधे स्थिति का सामना करना, यह दर्शाता है कि एक बड़ी प्रतिक्रिया भारत की ओर से आतंकवादियों को मिलने वाली है. पहलगाम घटना पर आगे भाजपा विधायक ने आगे कहा कि ऐसी घटना के बाद कोई शब्द नहीं बचता.

मेरा मानना है कि इसके पीछे दो मुख्य कारण हैं. पहला, मुस्लिम समुदाय ने अब पीएम मोदी, एनडीए और भारतीय जनता पार्टी को पूरा समर्थन दिया है. यह बात पूरी दुनिया जानती है. यहां तक कि मुस्लिम देशों ने भी पीएम मोदी के प्रति अपना समर्थन जताया है. दूसरा, मोदी की रणनीति ने पाकिस्तान को घुटनों के बल पर ला दिया है, उसे कंगाल बना दिया है. इसलिए कहीं न कहीं देश का माहौल खराब करने की मंशा है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने कहा था कि भारत ने पाकिस्तान को घुटने के बल ला दिया और भीख का कटोरा पकड़ा दिया. इससे भी बुरी दुर्दशा पाकिस्तान की होने वाली है.

पाकिस्तान ने आजादी के बाद से गोला-बारूद पर अपना विकास किया है. जिसकी वजह से पाकिस्तान की जनता त्राहि‍-त्राहि‍ कर रही है. पाकिस्तान का विदेशी देशों ने बहिष्कार कर दिया है. मैं समझता हूं कि पाकिस्तान की कमान आतंकवादी संगठनों के हाथों में है. पाकिस्तान की बांग्लादेश को बर्बाद करने के बाद कश्मीर को बर्बाद करने की योजना थी. लेकिन, आतंकियों को यह समझना होगा की उनके इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे.

डीकेएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now