लाहौर, 12 अक्टूबर . Pakistan और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत Sunday से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुई. Pakistan ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए थे.
Pakistan के लिए पारी की शुरुआत अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने की. 2 के स्कोर पर Pakistan को पहला झटका अब्दुल्ला शफीक के रूप में लगा. वह 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इमाम-उल-हक और कप्तान शान मसूद ने दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी की. शान मसूद 147 गेंद पर 1 छक्के और 9 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए. इमाम भी शतक का मौका चूक गए. वह 153 गेंद पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 93 रन की पारी खेल कर आउट हुए.
पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे. वह 48 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. वहीं साउद शकील खाता भी नहीं खोल सके. 199 पर चौथा और पांचवां विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी Pakistan को विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और टी20 के कप्तान सलमान आगा ने संभाला. दोनों ने टीम को किसी नुकसान से बचाते हुए 114 रन की साझेदारी कर दी है. दिन का खेल समाप्त होने तक Pakistan का स्कोर 5 विकेट पर 313 रन था.
मोहम्मद रिजवान 107 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 62 और सलमान आगा 83 गेंद पर 1 छक्का और 2 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर खेल रहे थे.
दक्षिण अफ्रीका के लिए एस मुथुसामी ने 2 और कगिसो रबाडा-वियान मुल्डर-सिमोन हार्मर ने 1-1 विकेट लिए.
–
पीएके
You may also like
राजस्थान में फिर सामने खुलकर आई कांग्रेस की अर्तकलह, यहां 'मेवाराम' और 'चौधरी' गुट का दिखा शक्ति प्रदर्शन
छुट्टी के दिन 9 घंटे की मैराथन बैठकें, कई बार गुस्सा हुए सीएम, कलेक्टरों से कहा- सुबह 7 बजे से पहले फील्ड में जाकर देखें हकीकत
अगर आपका नाम 'S अक्षर से शुरू होता` है, या “S” नाम के व्यक्ति आपके करीब हैं? तो पढ़िए 'बेहद ख़ास जानकारी
VIDEO: जेमिमा रोड्रिग्स बनीं 'सुपर वुमन', हवा में उड़कर पकड़ा बेथ मूनी का बवाल कैच
ढाई तोला सोना की साड़ी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खूब सराहा, बुनकरों ने पत्नी के लिए दिया तोहफा तो क्या कहा?