Next Story
Newszop

पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर अभिषेक बनर्जी का तंज, 'ढाई साल से जल रहा मणिपुर'

Send Push

कोलकाता, 10 सितंबर . टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने Prime Minister Narendra Modi के मणिपुर दौरे पर कहा कि देश के Prime Minister होने के नाते यह उनकी जिम्मेदारी है कि मणिपुर की स्थिति को सामान्य करें. यह राज्य पिछले ढाई साल से जल रहा है, लोग तड़प रहे हैं. Prime Minister अब दो साल बाद वहां जा रहे हैं जो ठीक नहीं. उन्होंने कहा कि अब जब अगली बार जनता को मौका मिलेगा तो वे तय करेंगे कि मणिपुर के हित में क्या होना चाहिए और क्या नहीं.

नेपाल में हुई दुखद घटना, जिसमें कई छात्रों की जान गई, और Prime Minister के नेपाल छोड़कर लौटने पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हम हमेशा चाहते हैं कि नेपाल में शांति बनी रहे. विशेषकर हमारे पड़ोसी देशों में शांति रहनी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि नेपाल के हालात केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र का विषय है. यूनियन गवर्नमेंट देशहित में जो भी फैसला लेगी, तृणमूल पार्टी उसका समर्थन करेगी. हमारी Chief Minister ने भी साफ कहा है कि ऐसे हर निर्णय में पार्टी केंद्र सरकार के साथ खड़ी रहेगी. जब भी राष्ट्रीय हित या पड़ोसी देशों का मामला होगा, हम कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे.

Lok Sabha में 15 सांसदों द्वारा एनडीए उम्मीदवार को वोट दिए जाने पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि किसी को यह जानकारी नहीं है कि जो 15 वोट खारिज हुए हैं, उनमें से सात विपक्ष के थे या आठ. लेकिन यह साफ है कि एनडीए चुने हुए प्रतिनिधियों को खरीद सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को आप खरीद सकते हैं, विपक्ष के नेताओं को ईडी और सीबीआई के डर से खरीद सकते हैं, लेकिन जनता को नहीं खरीद सकते. बिकते वही हैं, जो बिकना चाहते हैं. जनता बिकना नहीं चाहती. जनता इसका जवाब देने के लिए तैयार है.

वहीं, उन्होंने एसआईआर पर कहा कि जो लोग एसआईआर की बात करते हैं, पहले इस्तीफा दें और फिर चुनाव करवाएं. तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

प्रतीक्षा/डीकेपी

Loving Newspoint? Download the app now