Mumbai , 20 सितंबर . Bollywood के दिग्गज Actor जैकी श्रॉफ की लाडली कृष्णा श्रॉफ इन दिनों जी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आ रही हैं. Actor ने Saturday को कृष्णा का एक वीडियो social media पर पोस्ट किया.
वीडियो में कृष्णा दर्शकों से सीधा अपील करती नजर आ रही हैं, जिसमें वह अपनी मेहनत और पैशन को बयां करते हुए कहती हैं, “आप सबने मेरा सफर देखा है. अगर आप मुझे जीतते हुए देखना चाहते हैं, तो मुझे सपोर्ट कीजिए. मैं यहां तक पूरी कोशिश और मेहनत से आई हूं. अगर आपको मेरा जज्बा पसंद आया, तो वोट देकर मुझे बनाइए गांव की फेवरेट छोरी.”
वीडियो को जी5 ऐप के जरिए वोटिंग लिंक के साथ शेयर किया गया है, जहां फैंस आसानी से अपना प्यार बरसा सकते हैं.
जैकी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “जाइए कृष्णा को जी5 के जरिए वोट कीजिए, ‘छोरियां चली गांव’ हर रोज रात 10 बजे सिर्फ जी टीवी पर.”
‘छोरियां चली गांव’ शो का कॉन्सेप्ट अनोखा है. कृष्णा ने शो में जाने से पहले से बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि यह शो उन्हें उनके पिता और अनुभवी Actor जैकी श्रॉफ के उन अनुभवों के करीब लाएगा, जिन्हें उन्होंने गांव में भी जिया है.
जब कृष्णा से पूछा गया कि उस पर उनके पिता की प्रतिक्रिया कैसी थी, तो उन्होंने कहा, “वे सबसे ज्यादा उत्साहित हैं. उन्हें सादगी से भरा जीवन बहुत पसंद है. इसलिए जब उन्हें पता चला कि मैं ऐसे रिएलिटी शो में जा रही हूं, जिसमें गांव की जिंदगी दिखेगी, तो वे बहुत खुश हुए. मुझे लगता है कि इस शो के बाद मैं उनके जीवन के उस नजरिए को और अच्छी तरह समझ पाऊंगी.”
नया रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ जी टीवी पर प्रसारित हो रहा है. इसमें 11 शहरी लड़कियां गांव की जिंदगी जीकर अलग तरह का अनुभव करेंगी. इस शो को ‘रोडीज’ फेम रणविजय सिंघा होस्ट कर रहे हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like
एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाने से सुरेंद्र राजपूत नाराज, पूछा-फिर अमेरिका हमारा मित्र कैसे?
BB 19 Top 5: अभिषेक ने बसीर को नीचे धकेला, खुद बने नंबर 1, पांच कंटेस्टेंट्स में अकेली लड़की ये मुंहफट मोहतरमा
नमक के अद्भुत लाभ: घर में सुख और समृद्धि लाने के उपाय
इन 6 लोगों के लिए` औषघी से कम नहीं है बड़ी दूधी घास का सेवन जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका..
बगराम एयरबेस से 1 घंटे की दूरी पर चीन की न्यूक्लियर साइट, पर तालिबान और ड्रैगन ने ट्रंप के मंसूबों पर फेर दिया पानी