New Delhi, 3 नवंबर . ऑपरेशन सिंदूर, यूक्रेन युद्ध और गाजा जैसे समकालीन संघर्षों का विश्लेषण एक पुस्तक द्वारा करने का प्रयास किया गया है. विश्लेषण करते हुए पुस्तक के माध्यम से यह बताया गया है कि इनसे India के लिए क्या रणनीतिक सबक मिलते हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर यह पुस्तक भारतीय सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह ने लिखी है.
भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह द्वारा लिखित इस पुस्तक का विमोचन किया. यह पुस्तक India के बदलते सुरक्षा परिदृश्य पर गहन विश्लेषण प्रस्तुत करती है और राष्ट्रीय व वैश्विक सुरक्षा मुद्दों को समझने के लिए एक व्यावहारिक दृष्टिकोण एवं ‘एनालिटिकल टूलकिट’ प्रदान करती है.
इस अवसर पर जनरल द्विवेदी ने लेखक के अनुभव और दृष्टिकोण की सराहना की. वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों का मानना है कि यह पुस्तक न सिर्फ सशस्त्र बलों के अधिकारियों बल्कि रणनीतिक समुदाय, नीति-निर्माताओं और शोधकर्ताओं के लिए भी उपयोगी संदर्भ अध्ययन सामग्री साबित होगी.
बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केजे सिंह भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के पूर्व सेना कमांडर रह चुके हैं.
उन्होंने अपनी इस पुस्तक में India की रक्षा तैयारी, सीमाओं के प्रबंधन और बदलते क्षेत्रीय एवं वैश्विक समीकरणों पर विस्तृत चर्चा की है. पुस्तक में समकालीन संघर्षों जैसे कि ऑपरेशन सिंदूर, यूक्रेन युद्ध और गाजा संघर्ष का विश्लेषण किया गया है. यह बताया गया है कि इनसे India के लिए क्या रणनीतिक सबक मिलते हैं और भविष्य में राष्ट्रीय सुरक्षा नीति किस दिशा में विकसित हो सकती है.
लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केजे सिंह की यह पुस्तक आधुनिक युद्ध, रक्षा सुधार, सैन्य आधुनिकीकरण और निर्णय-प्रक्रिया की जटिलताओं को समझने के लिए एक व्यापक मार्गदर्शिका के रूप में उभरती है.
रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह पुस्तक India की सुरक्षा चिंताओं, आत्मनिर्भरता के प्रयासों और वैश्विक शक्ति-संतुलन में देश की भूमिका पर एक गहन और विचारोत्तेजक दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है. भारतीय सेना ने कहा कि यह पुस्तक India की रणनीतिक सोच और सुरक्षा संरचना को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है, जो युवाओं, रक्षा विश्लेषकों और सैन्य इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी.
–
जीसीबी/डीकेपी
You may also like

PNB Vacancy 2025: ये डिग्री पंजाब नेशनल बैंक में दिला सकती है ₹85000 वाली जॉब, ऑफिसर पदों पर 750 वैकेंसी

विधवा महिला अपशगुन होती है,' मनोरम देवी पर राजद सांसद सुरेंद्र यादव की टिप्पणी से भड़कीं जदयू नेत्री पार्वती देवी.

दिल्ली दंगा: मुझपर UAPA के तहत कोई केस नहीं बनता, शिफा उर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

भारत बना रहा 1000 परमाणु बमों का बाप!...पूरा पाकिस्तान एक झटके में साफ, अमेरिका ने पहले ही किया था खुलासा

खगड़िया का किंग मेकर होगा' कौन, निर्दलीय पलटेगें बाजी ? क्या कहता है जातीय समीकरण और जनता का मूड ?




