New Delhi, 11 सितंबर . बिहार की राजधानी Patna में राजद नेता की हत्या को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या, लूटपाट या डकैती की घटना आम बात है.
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने Patna में राजद नेता की हत्या पर कहा, “बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है. हत्या, लूटपाट या डकैती आम बात है, लेकिन कल जब राजद नेता की हत्या हुई और आज भी इलाके के लोग और पूरा समुदाय इन घटनाओं को देख रहा है, तो ऐसा लग रहा है कि प्रशासन लाचार हो गया है.”
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने पीएम मोदी द्वारा संघ प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यह कितनी बड़ी विडंबना है कि स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की कोई भूमिका नहीं थी. कई बार तो वे अंग्रेजों के साथ खड़े दिखे. उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन और संविधान का विरोध किया. उनके मुख्यालय में लंबे समय तक राष्ट्रध्वज भी नहीं फहराया गया. ऐसे में पीएम मोदी द्वारा उनकी तारीफ आश्चर्यजनक है. मैं पूछता हूं, राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान क्या रहा?”
उन्होंने आगे कहा, “Prime Minister मोदी ने प्रण लिया है कि वे आरएसएस की झूठी प्रशंसा करेंगे, जिसका कोई जवाब नहीं दे पाएगा. मैं पूछता हूं, क्या आरएसएस संविधान के प्रावधानों और मूल्यों के साथ खड़ा है? उन्हें जब भी अवसर मिला, उन्होंने बाबासाहेब का विरोध किया और उनके पुतले तक जलाए. Prime Minister पद पर रहते हुए आरएसएस प्रमुख की तारीफ करना संविधान का माखौल उड़ाने वाली बात है.”
बता दें कि बिहार की राजधानी Patna में Wednesday की देर रात राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास अपराधियों ने राजद नेता राजकुमार राय को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए बताए जाते हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
–
एफएम/
You may also like
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश के कारण चार लोगों की मौत, 28 अन्य घायल
बंद कमरे में विधवा बहू कर रही` थी ऐसी हरकत, देखते ही ससुर की निकली चीख. आधी रात को मचा तांडव
कब्रिस्तान के पास मानव कंकाल के साथ` खेलती कूदती दिखी महिला, नजारा देख डर गऐ राहगीर
आयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर` ठीक कर देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
विशाल मेगा मार्ट में लगी भयंकर आग