Mumbai , 10 अक्टूबर . दिल्ली में इन दिनों लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. Friday को इसका तीसरा दिन है, जिसमें कई मशहूर हस्तियों ने डिजाइनरों के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर जलवा बिखेरा.
Actress पारुल गुलाटी ने डिजाइनर अंकुश जैन के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया. Actress सई मांजरेकर, Actor विशाल जेठवा और Actress डायना पेंटी ने जिगर और निकिता के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया, जबकि Actress नीलम कोठारी ने संजुक्ता दत्ता के लिए शोस्टॉपर की भूमिका निभाई.
Actor विशाल जेठवा ने इस मौके पर समाचार न्यूज एजेंसी से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि यह उनका पहला रैंप वॉक है.
Actor ने कहा, “लैक्मे फैशन वीक में आना मेरे लिए बहुत खास अनुभव है. मैंने जो लेवेडिगरी आउटफिट पहना है, वो जिगर और निकिता का डेब्यू कलेक्शन है और सच कहूं तो इसे पहनकर मैं अपने आपमें राजा जैसा महसूस कर रहा हूं. यह अनुभव बेहद मजेदार है.”
विशाल ने बताया कि वह हर मौके का आनंद लेते हैं और इवेंट्स में स्टाइलिश दिखना पसंद करते हैं. उनके लिए फैशन में बैलेंस बनाना जरूरी है, लेकिन इवेंट्स के लिए वह कंफर्ट से ज्यादा स्टाइल को तवज्जो देते हैं.
विशाल ने अपने निजी स्टाइल के बारे में भी बताया, “मुझे व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स का कॉम्बिनेशन बहुत पसंद है. अच्छी हेयर स्टाइल और एक स्टाइलिश वॉच मेरे लिए जरूरी है. अगर मेरे बाल अच्छे नहीं लगते, तो मुझे कुछ अधूरा सा लगता है.”
अपने करियर के बारे में बात करते हुए विशाल ने टीवी से फिल्मों में आने की चुनौतियों को साझा किया. उन्होंने कहा, “टीवी से फिल्मों में आना आसान नहीं होता, लेकिन अगर आपके अंदर जुनून और मेहनत करने की शक्ति है, तो सब मुमकिन है. मैंने हर मौके का स्वागत किया और मेहनत को अपना गुरु मंत्र बनाया. मुझे लगता है कि कुछ चीजें हम नहीं, बल्कि भगवान हमसे करवाते हैं.”
विशाल ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘होमबाउंड’ के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है. हमने इसे बहुत मेहनत से बनाया, और जब मेहनत रंग लाती है, तो बहुत खुशी होती है. इस फिल्म ने मेरे जीवन को बदल दिया और मेरा नजरिया भी बदला. यह मेरे लिए एक लाइफ-चेंजिंग अनुभव रहा.”
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर टीटीपी का हमला, भीषण गोलीबारी में कम से कम सात की मौत
Petrol-Diesel Price: टंकी फुल करवाने से पहले चेक कर लें लिस्ट, आज ये हैं दोनों ईंधनों की कीमतें
ये मेरा दावा है की आप हैरान रह` जायेंगे जब प्याज को हाथो पर रगड़ने, रस पीने और मोज़े में रखने के फायदे जान जाओगे तो, जरूर पढ़े
नौकरी छोड़ी, पर पुराना PF खाता भूल गए? आपकी यह एक 'गलती' खा जाएगी आपके बुढ़ापे की लाखों की कमाई
महिला विश्व कप : खाता खोलने को बेताब श्रीलंका, जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगा इंग्लैंड