Patna, 1 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान चरम पर है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव अब एकतरफा होता जा रहा है और एनडीए के पक्ष में स्पष्ट लहर दिखाई दे रही है.
उन्होंने से बातचीत में कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव के दूसरे चरण आते-आते मुकाबला पूरी तरह एनडीए के पक्ष में झुक जाएगा.”
रोहन गुप्ता ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, “वोट चोरी का जो अभियान विपक्ष चला रहा है, उसी के कारण अब उनकी खुद की वोट चोरी हो रही है. देश के इतिहास में यह पहला ऐसा चुनाव होगा जिसमें विपक्षी दलों का प्रमुख मुद्दा चुनाव के दौरान ही धराशायी हो गया है.”
मोकामा में हुई हिंसा को लेकर विपक्षी दलों के हमले पर जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “बिहार की जनता ने अपना निर्णय ले लिया है. वह भलीभांति जानती है कि ‘जंगलराज’ किसके शासनकाल में था. बीते 20 वर्षों में बिहार ने जो विकास किया है, वह सबके सामने है. कभी जो राज्य पिछड़ेपन के प्रतीक के रूप में जाना जाता था, आज देश के विकसित राज्यों की सूची में अपनी जगह बना रहा है.”
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने जिस गड्ढे में बिहार को छोड़ दिया था, उसे भरने में समय लगा, लेकिन आज डबल इंजन की Government ने राज्य को प्रगति की राह पर ला खड़ा किया है. बिहार की जनता को एनडीए पर भरोसा है और वह इसे दोबारा मौका देने जा रही है.”
रोहन गुप्ता ने कहा, “क्या बिहार की जनता सीट बंटवारे को लेकर आपस में लड़ने वालों को माफ कर देगी? कांग्रेस और राजद की राजनीति अब आपसी समझौते और दबाव की राजनीति बन गई है. कांग्रेस पार्टी को जंगलराज का अनुभव राजद के साथ गठबंधन में ही हो गया, जब उन्हें दबाव में तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का चेहरा घोषित करना पड़ा.”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. बिहार की जनता अब विकास चाहती है, न कि झूठे वादों और पुराने गठबंधनों की राजनीति.”
विपक्ष द्वारा एनडीए के संकल्प पत्र को ’26 सेकेंड का फोटोसूट’ बताने पर भाजपा प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा, “यह 26 सेकेंड की स्पष्टता थी. हमें पता है कि हमने क्या किया है और आगे क्या करने जा रहे हैं. हमारे वादे झूठ का पुलिंदा नहीं, बल्कि विकास के रोडमैप हैं. हमारी Government ने जो काम जमीन पर किए हैं, वे ही हमारे भविष्य की गारंटी हैं.”
रोहन गुप्ता ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारे नेता पांडवों की तरह मैदान में खड़े हैं, लेकिन महागठबंधन के संकल्प पत्र की घोषणा के समय राहुल गांधी और दूसरे बड़े नेता कहां गायब थे? यह इस बात का प्रमाण है कि यह गठबंधन मजबूरी का नहीं, ठगी का मेल है. बिहार की जनता इसे पहचान चुकी है और कभी माफ नहीं करेगी.”
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

शाहरुख खान 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' फेम रजत बेदी को क्यों कहते हैं 'टाइगर'? एक्टर ने किया दिल छूने वाला खुलासा

खाटू श्याम की अद्भुत कहानी: बर्बरीक का बलिदान

IN-W vs SA-W Final, World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कितना अलग है नई Duster का डिजाइन, पुराने मॉडल से है इतनी अलग

अश्वत्थामा का श्राप: अमरता या दुख का कारण?




