रायबरेली, 7 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने Sunday को रायबरेली प्रवास के दौरान विभिन्न बैठकों में पार्टी पदाधिकारियों से संवाद किया और संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि गरीब, दलित, वंचित और पिछड़े वर्ग की आर्थिक व सामाजिक मजबूती भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
उन्होंने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने आजादी के बाद दशकों तक सत्ता में रहते हुए भी गरीबों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया. इनके कल्याण के नाम पर शुरू की गई योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं, जबकि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकारें गरीब कल्याण के एजेंडे पर कार्य कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर चलते हुए मोदी सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन, पक्का मकान, शुद्ध पेयजल, मुफ्त इलाज, किसान सम्मान निधि और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं से सशक्त किया है. बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करना भी पीएम मोदी की ऐतिहासिक पहल रही है.
इसी क्रम में धर्मपाल सिंह ने मंडल अध्यक्षों और शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रमों और अभियानों की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी से संगठनात्मक मजबूती पर ध्यान देना होगा.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’ के मंत्र को आधार बनाकर हर बूथ पर संगठन की सक्रियता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि बूथ समितियों के पास मतदाता सूची की पूरी जानकारी होनी चाहिए और कार्यकर्ताओं को केंद्र व State government की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचानी चाहिए. मंडल से लेकर बूथ तक सक्रिय संगठन ही भाजपा की असली पूंजी है. बैठक में सेवा पखवाड़ा, पंचायत चुनाव और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए.
–
विकेटी/एसके
You may also like
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई बीआर गवई से दुर्व्यवहार करने वाले वकील का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन रद्द, एंट्री पास निरस्त
बिहार के चुनावी रण में इस बार कई 'योद्धाओं' के कटेंगे टिकट
धोनी की मजेदार मिमिक्री पर हंसी से लोटपोट हुए रोहित शर्मा, वीडियो ने मचाया धमाल
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी` होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक
बरेली में 1 लाख का इनामी बदमाश इफ्तेखार एनकाउंटर में ढेर, 7 जिलों में था आतंक, हत्या-डकैती समेत थे 19 मुकदमे