New Delhi, 27 अगस्त . वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल 2025) दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग बन गई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर लीग के 2025 संस्करण को 40.9 करोड़ दर्शक मिले. ये आंकड़ा पिछले सीजन की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है. यह आंकड़ा और ज्यादा हो सकता था, अगर भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हुआ होता.
डब्ल्यूसीएल 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला था. इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह था. लेकिन, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की वजह से भारतीय टीम ने इस मैच का बहिष्कार कर दिया. इस वजह से मैच नहीं हुआ.
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच बेशक नहीं हुआ लेकिन इस मैच की वजह से डब्ल्यूसीएल 2025 को चर्चा मिली. इस वजह से दर्शकों की संख्या बढ़ी.
भारत के बहिष्कार के बाद पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस से था.
फाइनल मुकाबला यूके में सोनी मैक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कार्यक्रमों में से एक रहा, जबकि अन्य जगहों पर भी चैनल ने ऐतिहासिक रेटिंग हासिल की.
पाकिस्तान में फाइनल की टीआरपी 6.1 रही, जो कई द्विपक्षीय सीरीज की दर्शकों की टीआरपी से अधिक थी.
एबी डिविलियर्स के धुआंधार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. लीग का पिछला सीजन भारत ने जीता था. फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को पांच विकेट से हराया था.
दिग्गज क्रिकेटरों की मौजूदगी की वजह से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. इस लीग को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मान्यता प्राप्त है. आयोजक अगले सीजन से दो और टीमों को लीग का हिस्सा बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं.
फिलहाल डब्ल्यूसीएल में भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के रूप में छह टीमें हैं.
–
पीएके/एएस
You may also like
एनडीएमए ने राज्य में राहत-बचाव कार्यों को सराहा
बुढ़ापे तक रहना है जवान तो रोज सुबह खाली पेट करें इस एक चीज का सेवन
कांग्रेस प्रभारी ने दी ब्रह्मलीन महंत राजेंद्रानंद को श्रद्धांजलि
कुत्ते के काटने से घायल छात्रा का हैलट में होगा इलाज व प्लास्टिक सर्जरी : डॉ. संजय काला
तीस लाख रुपए के खोए 146 मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द