अगली ख़बर
Newszop

महाराष्ट्र में विधायक, मंत्री और सांसद बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए देंगे एक महीने का वेतन: एकनाथ शिंदे

Send Push

Mumbai , 25 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन से शुरू हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ पूरे देश में चल रहा है. इसके तहत विभिन्न राज्यों और शहरों में स्वच्छता अभियान चल रहा है. Maharashtra के उप Chief Minister एकनाथ शिंदे ने भी स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि उनकी Government Maharashtra में बाढ़ पीड़ित किसानों के साथ खड़ी है.

Maharashtra में बाढ़ पर एकनाथ शिंदे ने कहा, “सभी लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके में जाना चाहिए. बाढ़ पीड़ितों को अभी मदद की आवश्यकता है. उन पर बड़ा संकट है. Prime Minister Narendra Modi हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं. केंद्र और राज्य Government की तरफ से जो भी मदद होगी, किसानों को दी जाएगी.” उन्होंने ये भी कहा कि वहां जाकर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए.

Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने कहा, “हमारे मंत्री, सांसद और विधायकों ने अपने एक महीने का वेतन वहां के लोगों को देने का निर्णय लिया है. सभी लोगों को अपना-अपना योगदान देना चाहिए. ये हमारे अन्नदाता हैं और Government उनके साथ खड़ी है.”

एकनाथ शिंदे ने कहा, “स्वच्छ India मिशन न तो एक दिन का और न ही कुछ दिनों तक चलने वाला कार्यक्रम है. यह एक सतत और निरंतर चलने वाला प्रयास है. इसलिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.”

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छ India अभियान की शुरुआत की थी. Prime Minister ने खुद सफाई कर इसकी शुरुआत की थी. आज हम लोग भी इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. Maharashtra में स्वच्छता ही सेवा है, और वही हम लोग कर रहे हैं.

शिंदे ने सफाईकर्मियों को रियल टाइम हीरो बताते हुए कहा कि अब खुले में न हम कचरा डालेंगे और न ही किसी को डालने देंगे. इसके लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. Prime Minister मोदी की जो संकल्पना है, उनमें एक बड़ा योगदान Maharashtra से दिया जाएगा.

एसएके/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें