न्यूयॉर्क, 5 अक्टूबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक गढ़ शिकागो में अवैध प्रवासियों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन मिडवे ब्लिट्ज शुरू किया है. इसे लेकर ही लोगों का गुस्सा फूट रहा है और हिंसा पर उतर आए हैं. Saturday को अमेरिकी कानून प्रवर्तन के अधिकारियों पर हमले के बाद ट्रंप ने शिकागो में 300 नेशनल गार्ड्समैन तैनात करने का फैसला किया.
अमेरिकी प्रांत इलिनॉयस के गवर्नर जेबी प्रित्जकर ने यह जानकारी दी. जेबी प्रित्जकर ने कहा कि शिकागो में संघीय सेना की तैनाती को बार-बार अस्वीकार करने के बावजूद President डोनाल्ड ट्रंप ने वहां 300 नेशनल गार्ड्स तैनात करने का फैसला किया है.
व्हाइट हाउस की ओर से इस मामले में कहा गया, “President ट्रंप ने केंद्रीय अधिकारियों और संपत्ति की सुरक्षा के लिए 300 नेशनल गार्ड्स को शिकागो में भेजने का आदेश दिया है.” व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अबीगैल जैक्सन ने कहा कि अमेरिकी शहरों में अराजकता देखने को मिल रही है और President ट्रंप इस पर आंखें बंद नहीं कर सकते हैं.
दरअसल Saturday को शिकागो में अमेरिकी कानून प्रवर्तन के अधिकारियों पर जमकर हमला हुआ. करीब 10 वाहनों ने अधिकारियों की गाड़ी को पहले टक्कर मारी और फिर उसे घेर लिया. इस दौरान अधिकारियों ने एक महिला पर फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गई.
अमेरिकी President ट्रंप की गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा, “शिकागो में, हमारे बहादुर कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर हमला हुआ, दस गाड़ियों ने उन्हें टक्कर मार दी और घेर लिया, जिनमें एक हमलावर अर्ध-स्वचालित हथियार से लैस था. मैं घटनास्थल पर नियंत्रण के लिए और विशेष अभियान चला रही हूं. अतिरिक्त बल पहुंच रहे हैं.”
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, Saturday को शहर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और सशस्त्र सीमा गश्ती एजेंटों ने प्रदर्शनकारियों पर रासायनिक उत्तेजक पदार्थ फेंके.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप कई देशों में हो रहे संघर्षों को खत्म कराने का दावा करते हैं, लेकिन उनके अपने ही देश में उन्हें अपनी नीतियों की वजह से विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
President ट्रंप ने अपराध पर अंकुश लगाने और आव्रजन प्रवर्तन एजेंटों को मजबूत करने के लिए कई शहरों, खासकर डेमोक्रेटिक पार्टी शासित शहरों में नेशनल गार्ड भेजने की बात कही थी. उन्होंने अगस्त में ही वाशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड तैनात कर दिया था. पिछले हफ्ते, ट्रंप Government ने शिकागो की 2.1 अरब अमेरिकी डॉलर की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर भी रोक लगा दी थी.
व्हाइट हाउस के बजट निदेशक रसेल वॉट ने एक्स पर कहा, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि धन का प्रवाह जाति-आधारित अनुबंधों के माध्यम से न हो, इन संपत्तियों पर रोक लगाई गई थी.”
—
केके/वीसी
You may also like
अंशुला कपूर ने बताया कैसे टीम ने उन्हें 'कंफर्ट जोन से बाहर' निकलने में मदद की
राजस्थान: खांसी की सिरप से 6 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत, परिवार में पसरा मातम
सिख इतिहास और संस्कृति से जुड़ी हेरिटेज स्ट्रीट से होगा आनंदपुर साहिब का कायाकल्प: सीएम मान
'लंच विद लाडली' किशोरियों को सशक्त बनाने व नेतृत्व प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण मंच
नगर निगम के सभी अधिकारी निकले सुबह निरीक्षण के लिए: ए. के. शर्मा