jaipur, 15 सितंबर . Rajasthan Government के विधि और संसदीय कार्य मंत्री जोगराम पटेल ने कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास जब कोई मुद्दा नहीं बचा तो इसी तरह के मुद्दे को लेकर आती है.
मंत्री जोगराम पटेल ने से बात करते हुए कहा कि जनता जानती है कि सही क्या है, गलत क्या है, कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जनता को गुमराह करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने विधानसभा में लगे कैमरे को सही बताते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है. विधानसभा अध्यक्ष इस मामले को लेकर अपनी बात रख चुके हैं. इस तरह के आरोपों से कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा दिखाई दे रहा है.
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की आंधी में Pakistanी टीम उड़ गई. उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव को बधाई दी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उपPresident चुनाव में कांग्रेस ग्रुप का जो हाल हुआ था, उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके पास कौन सा और किस तरह का मुद्दा बचा है.
वक्फ बोर्ड को लेकर Supreme court के निर्णय पर पटेल ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि संसद की ओर से जो वक्फ संशोधन अधिनियम पारित किया गया है, उस पर Supreme court की भी मुहर लग गई है.
झालावाड़ मुद्दे को लेकर jaipur में चल रहे नरेश मीणा के धरने को लेकर पटेल ने कहा, “सस्ती लोकप्रियता जनप्रिय नेता की पहचान नहीं है. Government सारी मांगें पूरी कर चुकी है. हमारे आपदा राहत मंत्री खुद पीड़ितों से मुलाकात कर राहत प्रदान कर रहे हैं. बेवजह के मुद्दों की राजनीति करना और सस्ती लोकप्रियता हासिल करना गलत है.”
–
एसएके/एबीएम
You may also like
RPSC RAS Result 2025 OUT: राजस्थान आरएएस मेंस रिजल्ट जारी, कटऑफ के साथ देखें रोल नंबर वाइज लिस्ट
क्या खतरे में है ऋषभ पंत की जगह, क्यों मिल रहा है साई सुदर्शन को मौका, गौतम गंभीर के राइट हैंड ने हर सवाल का जवाब दिया
पाकिस्तान में 2025 तक हिंसा में खतरनाक वृद्धि देखी जाएगी: रिपोर्ट
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना बनी बलरामपुर की नई ऊर्जा क्रांति, लाभार्थी रोहित को बिल के बोझ से राहत
भजनलाल सरकार आपसी खींचतान और घोषणाओं तक सीमित, समस्याएं जस की तस: सचिन पायलट