Patna, 28 सितंबर . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डबल इंजन Government पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और केंद्र की भाजपा Government विधानसभा चुनाव से पहले योजनाओं की घोषणाएं कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन बिहार की समझदार जनता इनके झांसे में नहीं आएगी.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने Chief Minister नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार को बिहार में 20 साल सत्ता में रहते हो गए हैं. अब वे चुनाव से पहले 10,000 रुपए देने का वादा कर रहे हैं. अगर इस राशि को 20 साल में बांटें, तो यह प्रति वर्ष 500 रुपए, प्रति माह 41.66 रुपए और प्रतिदिन करीब 1 रुपए के बराबर है. क्या वे एक रुपए में बिहार के बच्चों का भविष्य खरीदना चाहते हैं?
उन्होंने सवाल उठाया कि अगर Government के पास राजस्व की कमी है, तो ये वादे कैसे पूरे होंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार और केंद्र Government से बिहार की जनता पूछ रही है कि आपके पास 1 लाख करोड़ रुपए नहीं हैं, फिर 7 लाख 8 हजार 729 करोड़ रुपए की घोषणाएं कैसे पूरी करेंगे? बिहार का राजस्व सृजन कितना है? यह पैसा कहां से आएगा?
तेजस्वी ने भ्रष्टाचार पर भी Government को घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू से ज्यादा, भ्रष्ट अधिकारी डरे हुए हैं. उन्हें लगता है कि अगर तेजस्वी सत्ता में आए, तो उनका ‘रैकेट’ खत्म हो जाएगा और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने दावा किया कि राजद के पास ठोस योजनाएं हैं, जबकि डबल इंजन Government केवल खोखले वादे कर रही है.
तेजस्वी ने कहा कि यह डबल इंजन Government इस बार दोगुनी गति से हारने वाली है. ये घोषणाएं डर के मारे की जा रही हैं.
बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने बिहार में Chief Minister महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपए की सहायता राशि ट्रांसफर की गई है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
'देश के सामने आएगा सच', 2026 में सिनेमाघरों में आएगी 'संभल फाइल्स'
Congress: मुंबई हमले पर चिदंबरम का बड़ा कबुलनामा, कहा-अमेरिका ने नहीं करने दी जवाबी कार्रवाई, भाजपा ने साधा निशाना
यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा : डिवाइडर से टकराई बस, 13 यात्री हुए घायल
New changes: आज से लागू हो गए हैं रेल टिकट बुकिंग, एनपीएस और यूपीआई से जुड़े ये बदलाव
बीसीसीआई के लिए देश सबसे पहले है, क्रिकेट उसके बाद : अरुण धूमल