Next Story
Newszop

कमल हासन ने मणिरत्नम की फिल्म का ऑडियो लॉन्च टाला, बोले- 'कला इंतजार कर सकती है, देश पहले '

Send Push

चेन्नई, 9 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की टीम ने ऑडियो लॉन्च इवेंट को टालने का फैसला लिया है. यह इवेंट पहले 16 मई 2025 को होने वाला था.

एक्टर कमल हासन ने एक्स पोस्ट के जरिए बयान जारी किया.

कमल हासन ने कहा, “कला इंतजार कर सकती है, भारत पहले आता है. देश की सीमाओं पर चल रही तनावपूर्ण स्थिति और सुरक्षा एजेंसियों की हाई अलर्ट स्थिति को देखते हुए हमने फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च टाल दिया है, जो 16 मई को होने वाला था.”

एक्टर ने आगे कहा, “जब हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर डटे हैं और पूरी बहादुरी से मोर्चा संभाले हुए हैं, तब यह समय जश्न का नहीं, बल्कि शांत एकजुटता दिखाने का है. जो हालात फिलहाल देश में हैं, खासकर सीमा पर, उसमें फिल्मी कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा. नई तारीख बाद में तय की जाएगी, जब हालात ठीक होंगे.”

उन्होंने कहा, “इस समय हमारी प्रार्थनाएं उन सशस्त्र बलों के लिए हैं, जो देश की रक्षा के लिए सतर्कता से डटे हुए हैं. एक नागरिक के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम संयम और एकजुटता के साथ प्रतिक्रिया दें. जश्न की जगह हमें लोगों को गंभीरता से सोचने और एकता दिखाने की जरूरत है.”

‘ठग लाइफ’ का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है. इस फिल्म में कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णन, सिलंबरासन, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, अभिरामी, नासर, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और वैयापुरी भी हैं.

‘ठग लाइफ’ के जरिए मणिरत्नम और कमल हासन 36 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले उनकी हिट फिल्म ‘नायकन’ में काम किया था.

‘ठग लाइफ’ 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now