बीजिंग, 21 अप्रैल . 13वीं इराक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रतिरक्षा प्रदर्शनी आधिकारिक रूप से इराक की राजधानी बगदाद में उद्घाटित हुई. प्रदर्शनी में चीन, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान और इराक सहित 24 देशों की 155 सैन्य, सुरक्षा और नागरिक उपकरण कंपनियों ने भाग लिया. प्रदर्शनी में चीनी रक्षा प्रदर्शनी क्षेत्र ने काफी ध्यान आकर्षित किया.
प्रदर्शनी में राष्ट्रीय प्रतिरक्षा और सैन्य उद्योग, आतंकवाद विरोधी और दंगा रोकथाम, शहरी सुरक्षा और सामान्य वाहन सहित कई क्षेत्र शामिल हैं. चीनी रक्षा कंपनियां क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति और सैन्य व्यापार बाजार की मांगों के साथ तालमेल बनाए रखती हैं और ‘वायु-भूमि सहयोग और भावी थल सेना’ जैसे विषयों के अंतर्गत सैन्य उद्योग और प्रौद्योगिकी में कई क्षेत्रों और समाधानों में अत्याधुनिक उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए मॉडल और मल्टीमीडिया का उपयोग करती हैं.
इस प्रदर्शनी में, चीनी रक्षा प्रदर्शनी हॉल के केंद्रीय क्षेत्र में स्थित है, जो चीन की नवीनतम सैन्य प्रौद्योगिकी उपलब्धियों को प्रदर्शित करता है, जिसमें विभिन्न मानव रहित लड़ाकू प्लेटफॉर्म, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली, रडार उपकरण और बख्तरबंद वाहन शामिल हैं, जो सूचनाकरण और बुद्धिमत्ता की दिशा में चीन के सैन्य उद्योग के तेजी से विकास को पूरी तरह से दर्शाता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
HRA टैक्स छूट 2025: जानिए नई और पुरानी टैक्स व्यवस्था में कैसे होता है कैलकुलेशन, किन दस्तावेजों की होती है जरूरत
'बोलो जुबां केसरी' विवाद को लेकर पान मसाला कंपनी ने कोर्ट में पेश की सफाई, कहा - 'ये सिर्फ टैगलाइन'
Unemployment Data: 15 मई से हर महीने बेरोजगारी के आंकड़े जारी करेगी सरकार
Maharashtra CM Stands Firm on Hindi Clause Amid Rising Opposition
Mutual Fund Scheme: मात्र 0,000 रुपये की SIP इतने सालों में बना देगी करोड़पति, यहां देखें पूरी डिटेल ι