Mumbai , 19 सितंबर . Actor सोनू सूद के बड़े बेटे ईशान सूद Friday को अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर Actor ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं.
सोनू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह ईशान के साथ फोटो शूट करवा रहे हैं. वीडियो में दोनों ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक कोट-पैंट पहने और हाथों में ‘गन’ थामकर प्रोफेशनल फोटोशूट करवाए. वहीं, सोनू खुद ईशान को पोज सिखाते नजर आ रहे हैं, कभी वह एक्शन हीरो स्टाइल में, तो कभी कूल मॉडल वाले.
सोनू ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरे हीरो.”
सोनू ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह समय की अनोखी दास्तान सुना रहे हैं.
वीडियो में सोनू कहते हैं, “वक्त के भी बड़े अजीब किस्से हैं. किसी का कटता नहीं और किसी के पास होता ही नहीं. वक्त दिखाई तो नहीं देता, लेकिन बहुत कुछ दिखा देता है. अपनापन तो हर कोई दिखा देता है, लेकिन असली अपना कौन, ये सिर्फ वक्त ही बताता है.”
उन्होंने आगे कहा, “किसी ने पूछा कि इस दुनिया में आपका अपना कौन? जवाब आया, ‘समय सही हो तो सब अपने, वरना कोई नहीं.’ इसलिए कहते हैं, ‘अच्छा वक्त हो तो गलती भी मजाक लगे, बुरा वक्त हो तो मजाक भी गलती.’ ये समय के खेल का बदला कमाल का है.’
वीडियो में Actor सोनू ब्लू शर्ट और जींस में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में सिर्फ सिंगल हार्ट इमोजी लगाया, जो शब्दों से ज्यादा बोल गया.
इस गहन विचारधारा ने लाखों व्यूज जमा लिए. वहीं, इसमें मशहूर कोरियोग्राफर और निर्माता फराह खान ने कमेंट किया, “बिल्कुल सच में यार.”
सोनू सूद ने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें पिछली बार पर्दे पर फिल्म ‘फतेह’ में देखा गया था. वह इस फिल्म के निर्देशक, लेखक और निर्माता हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक