हरदोई, 3 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने ‘आई लव मोहम्मद’ के मुद्दे पर Samajwadi Party पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में मुगल शासनकाल नहीं है, अब सनातनी का शासनकाल है.
हरदोई में क्षत्रिय महासभा के विजय दशहरा उत्सव कार्यक्रम में भाजपा नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ लोग जान-बूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोग प्रदेश की प्रगति को देखना नहीं चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सनातनियों की Government है. पूरे उत्तर प्रदेश में Chief Minister योगी आदित्यनाथ हैं. मैं बताना चाहता हूं कि जो लोग प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनका हाल और बेकार होने जा रहा है. कुछ करने से पहले वो सोच-समझ लिया करें.
Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि India का लोकतंत्र दुनिया में सबसे मजबूत है. इस पर लोगों को विश्वास है. राहुल गांधी और गांधी परिवार ने आज तक लोकतंत्र पर भरोसा किया नहीं, विश्वास किया नहीं, तो अब क्या उम्मीद करते हैं कि राहुल गांधी से भरोसा करेंगे? राहुल गांधी सत्ता के नशे में रहे हैं और वह भूल चुके हैं कि देश में लोकतंत्र भी है.
असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर संगीत सोम ने कहा कि यह तो वही हैं, जो कहते थे कि 15 मिनट के लिए Police हटा दी जाएगी. अब ये लोग कहां चले गए हैं? क्यों कुछ नहीं बोल पा रहे हैं? उन्हें पता है कि Police हटा दी गई तो क्या होगा. उन्हें अपनी लिमिट समझनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि आप ‘आई लव मोहम्मद’ कहिए, इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दिक्कत इस बात में है कि ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर देश में अराजकता करेंगे तो आप जेल जाएंगे. कानून के दायरे में आप पर कार्रवाई होगी और रही मस्जिद छीनने की बात, तो कौन मस्जिद छीन रहा है, जिन लोगों ने लाखों मंदिर को तोड़कर मस्जिद बना दी. अगर आज उन मंदिरों को आजाद किया जा रहा है तो हम मस्जिद नहीं तोड़ रहे हैं. हम मंदिरों को आजाद करने का काम कर रहे हैं.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
Vastu Tips- बिना नहाए खाना बनाना होता है अशुभ, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स
थाइराइड का इलाज आसान: रोज 21 दिन` लें ये पत्तियां और पाएं स्थायी राहत
Health Tips- स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन कितने लिटर पानी पीना चाहिए, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
Rohit Sharma से छिनी वनडे टीम की कप्तानी, Shubman Gill को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन, फिल्म 'पिंजरा' में किया था यादगार अभिनय