New Delhi, 13 सितंबर . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने Saturday को 2022 के फुलवारीशरीफ आपराधिक साजिश मामले में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम उर्फ महबूब आलम नदवी को गिरफ्तार कर लिया.
बिहार के कटिहार जिले के हसनगंज क्षेत्र के निवासी महबूब को किशनगंज से पकड़ा गया. वह इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है. शुरू में स्थानीय पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जो बाद में एनआईए को सौंप दिया गया.
इस मामले में पीएफआई के सहयोगी संगठनों की गैरकानूनी और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियां शामिल हैं. इनका उद्देश्य विभिन्न धर्मों और समुदायों के बीच धार्मिक दुश्मनी फैलाकर आतंक का माहौल बनाना था.
एनआईए की जांच के अनुसार, ये गतिविधियां शांति और सद्भाव के लिए हानिकारक थीं, जिनका लक्ष्य सार्वजनिक शांति भंग करना, भारत के खिलाफ असंतोष पैदा करना और आपराधिक बल प्रयोग को उचित ठहराना था. पीएफआई के सदस्य भारत में इस्लाम का शासन स्थापित करने के लिए अपनी विचारधारा को बढ़ावा देकर जनता में भय फैला रहे थे. यह संगठन के जब्त दस्तावेज, ‘भारत 2047: भारत में इस्लाम के शासन की ओर, आंतरिक दस्तावेज: प्रसार के लिए नहीं’ में स्पष्ट रूप से उल्लिखित है.
11 जुलाई 2022 को Patna के फुलवारीशरीफ स्थित अहमद पैलेस से जब्त इसी दस्तावेज में महबूब आलम का नाम पीएफआई की साजिश से जुड़ा पाया गया. एनआईए की जांच में पुष्टि हुई कि वह सह-आरोपियों के साथ मिलकर पीएफआई की भर्ती, प्रशिक्षण, बैठकें और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में सक्रिय था. इसके अलावा, उसने धन जुटाया और सह-आरोपियों तथा पीएफआई कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराया.
आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण पीएफआई को सितंबर 2022 में केंद्र सरकार ने पांच वर्ष के लिए प्रतिबंधित घोषित किया था.
एनआईए ने कहा कि आईपीसी और यूए(पी) अधिनियम के तहत जांच जारी है. यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लगातार प्रयासों का परिणाम है, जो प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही.
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like
Only T20I: नामीबिया के गेंदबाज़ों ने मचाया धमाल, 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका की टीम
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले` करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या BJP और RSS की मनुवादी सोच का नतीजाः चरणजीत सिंह चन्नी
हिमाचल में एक और 'व्यवस्था परिवर्तन'! सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आदेशों से मचा हड़कंप
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया