अगली ख़बर
Newszop

बीजद नेता लेखाश्री ने ममता बनर्जी के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कहा- महिलाओं को दोष देना शर्मनाक

Send Push

भुवनेश्वर, 13 अक्टूबर . बीजू जनता दल (बीजद) की वरिष्ठ नेता लेखाश्री सामंतसिंघर ने पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर ममता बनर्जी के बयान को बेहद शर्मनाक बताया है.

यह खौफनाक मामला Odisha की लड़की के साथ जुड़ा है, जो पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई.

लेखाश्री सामंतसिंघर ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी Lok Sabha सीट बालासोर के जलेश्वर विधानसभा क्षेत्र की एक ओडिया लड़की के साथ पश्चिम बंगाल में इतना जघन्य अपराध हुआ. दुखद बात यह है कि राज्य की Chief Minister ममता बनर्जी ने इस पर संवेदनशीलता दिखाने की बजाय यह बयान दे दिया कि महिलाएं रात में बाहर न निकलें. यह एक सभ्य समाज के लिए बेहद अपमानजनक सोच है.”

उन्होंने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह हैरानी की बात है कि एक महिला Chief Minister , जो उस राज्य का नेतृत्व कर रही हैं, जहां देवी दुर्गा की पूजा होती है और महिला सशक्तीकरण की बात की जाती है, वह खुद यह कबूल कर रही हैं कि वह महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल हैं.

बीजद नेता ने कहा, “महिलाओं को सुरक्षा देना Government की प्राथमिक जिम्मेदारी है, न कि उनके पहनावे या समय पर सवाल उठाना. महिलाओं को भी पुरुषों की तरह आजादी और सुरक्षा के साथ जीवन जीने का पूरा अधिकार है. ऐसे समय में महिलाओं को दोष देना एक बेहद पिछड़ी सोच को दर्शाता है.”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे Odisha हो या पश्चिम बंगाल, किसी भी राज्य Government की यह जिम्मेदारी है कि वह महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सख्त कार्रवाई करे और ऐसा वातावरण बनाए, जिसमें महिलाएं निडर होकर रह सकें और काम कर सकें.

लेखाश्री सामंतसिंघर ने इस घिनौने अपराध में शामिल आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की और कहा कि इस मामले को किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता. Governmentों को Political आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.”

वीकेयू/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें