Mumbai , 2 अक्टूबर . Actor सोनू सूद और उनकी बहन शुरू से ही पंजाब के साथ खड़े हैं. उन्होंने Thursday को एक वीडियो पोस्ट की और बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए लोगों से एकजुट होने की अपील की.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में Actor बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए लोगों से एकजुट होने की अपील कर रहे हैं. वीडियो में सोनू सूद अपनी बहन मालविका सूद और अपनी पूरी टीम के साथ गट्टे राजो गांव में जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटते नजर आ रहे हैं.
सोनू सूद ने वीडियो में कहा, “हम आज गट्टे राजो गांव में खड़े हैं, जहां अभी भी बाढ़ के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ को 40-45 दिन बीत चुके हैं, लेकिन कई जगहों पर पानी का स्तर अभी भी बढ़ा हुआ है. मैं हमेशा कहता हूं कि असली जरूरतें अब सामने आएंगी. जो लोग मदद कर रहे हैं, वे इसे जारी रखें, क्योंकि अब और भी चुनौतियां सामने आने वाली हैं. हमें मिलकर प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करनी है.”
वीडियो में उनकी टीम जरूरतमंदों को गद्दे, कंबल और अन्य आवश्यक सामान बांटती दिख रही है. सोनू सूद ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “दिन-45, आओ मिलकर जरूरतमंदों के लिए काम करें.”
बता दें कि पंजाब में बाढ़ ने कई गांवों में तबाही मचाई है. घर, खेत और रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है. ऐसे में सोनू सूद की यह पहल प्रभावित परिवारों के लिए बड़ा सहारा बन रही है.
उनके इस नेक काम की social media पर जमकर तारीफ हो रही है. लोग उनकी संवेदनशीलता और लगातार मदद के जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
सोनू सूद ने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें पिछली बार पर्दे पर फिल्म ‘फतेह’ में देखा गया था. वह इस फिल्म के निर्देशक, लेखक और निर्माता हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
'कांतारा: चैप्टर 1' पब्लिक रिव्यू: ऋषभ शेट्टी की फिल्म देखने के बाद क्या बोली जनता?
चीन की पहली 8के स्पेस फिल्म 'शनचो 13' लाओस में प्रदर्शित
मैनचेस्टर: यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर हमला, संदिग्ध को पुलिस ने मारी गोली
आलिया भट्ट और वरुण धवन का मजेदार चैट शो में आगमन
चाहते हैं लंबे समय तक स्वस्थ रहना? बस अपना लें आयुर्वेद का ये तरीका!