Mumbai , 30 अक्टूबर . शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने राहुल गांधी के ‘पीएम नाचेंगे’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी एक बच्चे हैं और नाचने-गाने से ऊपर उनकी सोच नहीं है.
शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “देश की जनता ने Prime Minister Narendra Modi के ऊपर विश्वास जताकर Prime Minister बनाया है और राहुल गांधी की सोच इस तरह की है. विदेश जाते हैं तो वे देश का अपमान करते हैं और India में रहकर Prime Minister मोदी का अपमान करते हैं. ऐसे लोगों को नाच गाने के अलावा कुछ आता भी नहीं है.”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को क्या शोभा देगा, क्या नहीं देगा, वह खुद जानते हैं. उनके परिवार में इतने लोग Prime Minister रहे हैं. एक तरह से आप लोगों ने उनका भी अपमान किया है. Prime Minister किसी पार्टी के नहीं होते हैं, वह तो पूरे देश के होते हैं. जनता ने उनके काम के आधार पर उनको वोट दिया है.”
शाइना एनसी ने कहा कि गांधी परिवार में इतने Prime Minister बने हैं, हम लोग भी मान लें कि वे सब नाच-गाना करके ही Prime Minister बने हैं. Prime Minister Narendra Modi लगातार देश के लिए काम कर रहे हैं.
बिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने Prime Minister मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए Wednesday को आरोप लगाया था कि Prime Minister वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर ड्रामा करने का आरोप लगाया.
कर्नाटक Government पर निशाना साधते हुए शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि आरएसएस का सिर्फ एक ही मकसद है और वह है राष्ट्रवाद. अगर कोई भी आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होता है, वह चाहे शिक्षक ही हो, आपको खुश होना चाहिए. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करना बंद कर दे. कांग्रेस को आरएसएस से परेशानी है लेकिन आरएसएस राष्ट्रहित में काम करता है. यह कोई नई बात नहीं है; बहुत पहले से कांग्रेस की आदत देखी जा रही है.
–
एसएके/एएस
You may also like

छात्रवृत्ति के लिए सभी छात्राें का 31 अक्टूबर तक जमा हाे जाए आनलाइन आवेदन : प्रमुख सचिव

विंध्य क्षेत्र की प्रगति में आईटी पार्क होगा एक महत्वपूर्ण सोपान: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर एक्स का निशान: जानें इसका महत्व

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट का गुस्सा, प्रणित मोरे से हुई तीखी बहस

जेपी अस्पताल के नवनिर्मित भवन में शीघ्र चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल




