इंफाल, 12 सितंबर . मणिपुर की राजधानी इंफाल में डीएम कॉलेज परिसर स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. 9 सेक्टर असम राइफल्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कर्नल (ऑपरेशन) अमित शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया.
इंफाल में आयोजित इस सत्र का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और दुष्प्रचार के खिलाफ जागरूक करना और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भूमिका को मजबूत करना था.
कर्नल शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में विस्तार से बताया, जो पाकिस्तान से समर्थन प्राप्त आतंकवादी समूहों को निष्क्रिय करने का एक सटीक सैन्य अभियान था. उन्होंने समझाया कि भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में आतंकवादी शिविरों को लक्षित किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि कोई नागरिक हताहत न हो.
शर्मा ने कहा, “यह ऑपरेशन भारत में शांति और स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण रहा.” उन्होंने कैडेट्स से ऐसे सुरक्षा अभियानों के प्रति सतर्क रहने और राष्ट्र रक्षा में सामूहिक योगदान की अपील की. सत्र में रणनीतिक पहलुओं और संचालन प्रक्रियाओं पर गहन चर्चा हुई.
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय इंफाल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पटमा कुमार ने को बताया, “ऑपरेशन सिंदूर से मिले सबक और व्यापक नेटवर्किंग पर हमने एक शानदार प्रस्तुति दी. इसने सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व की भूमिका को रेखांकित किया.” उन्होंने कहा कि सत्र में दुष्प्रचार और भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया.
कर्नल कुमार ने बताया कि कैडेट्स ने सीखा कि ऐसी सूचनाओं का गंभीरता से आकलन कैसे करना है और उनका प्रभावी ढंग से विरोध कैसे करना है. इस प्रशिक्षण ने कैडेट्स में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत किया.
कैडेट्स को बताया गया कि social media पर फैलने वाली झूठी खबरें राष्ट्रीय एकता को कमजोर करती हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि वे ऐसी सूचनाओं का खंडन करें. यह सत्र एनसीसी के कैडेट्स को भविष्य के लिए तैयार करने और देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करने में महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम में 200 से अधिक कैडेट्स ने हिस्सा लिया.
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like
Video: थप्पड़ के जवाब में लड़की ने कर दी चप्पलों की बौछार, बाइक लेकर भागने पर मजबूर हुआ लड़का, वीडियो वायरल
भारत-कतर के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2030 तक 28 अरब डॉलर के आंकड़े को कर सकता है पार : पीयूष गोयल
Jio के धमाकेदार सालाना प्लान्स: 365 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड 5G डेटा और ढेर सारी सुविधाएं!
पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे` हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम
दिल्ली हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी महिला के लॉन्ग टर्म वीजा आवेदन पर नोटिस जारी किया