New Delhi, 12 अक्टूबर . सेशेल्स में President पद के चुनाव में डॉ. पैट्रिक हर्मिनी ने जीत दर्ज की है. पैट्रिक की जीत पर India के Prime Minister Narendra Modi ने उन्हें बधाई दी.
social media पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ने India और सेशेल्स के बीच दीर्घकालिक संबंधों का जिक्र किया और हर्मिनी के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंध और भी मजबूत करने को लेकर विश्वास व्यक्त किया.
Prime Minister मोदी ने एक्स पर लिखा, “सेशेल्स के President चुनाव में डॉ. पैट्रिक हर्मिनी की जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई. हिंद महासागर हमारी साझा विरासत है और हमारे लोगों की आकांक्षाओं और जरूरतों को पोषित करता है. मुझे विश्वास है कि President के रूप में उनके कार्यकाल में हमारे बहुआयामी संबंध और भी गहरे होंगे और गति पकड़ेंगे. उनके आगामी कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.”
सेशेल्स के सबसे बड़े विपक्षी दल यूनाइटेड सेशेल्स के उम्मीदवार और नेशनल असेंबली के पूर्व अध्यक्ष हर्मिनी ने कड़े मुकाबले वाले दूसरे दौर के चुनाव में मौजूदा President वेवल रामकलावन को हराकर जीत हासिल की. चुनाव का परिणाम Sunday सुबह जारी किया गया. आधिकारिक परिणामों के अनुसार, हर्मिनी को 52.7 प्रतिशत, जबकि रामकलावन को 47.3 प्रतिशत वोट मिले.
यह चुनाव इस द्वीपीय राष्ट्र में एक महत्वपूर्ण Political बदलाव का प्रतीक है, जहां हर्मिनी ने राष्ट्रीय एकता, आर्थिक पुनरुत्थान और क्षेत्रीय साझेदारी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने का संकल्प लिया है.
India और सेशेल्स के बीच ऐतिहासिक रूप से मजबूत राजनयिक और रणनीतिक संबंध रहे हैं, जिनमें समुद्री सुरक्षा, विकास परियोजनाओं और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग शामिल है.
चुनाव जीतने के बाद हर्मिनी ने कहा, “लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उससे मैं बहुत विनम्र हूं और कृतज्ञता, कर्तव्यनिष्ठा और सेशेल्स के लोगों की शक्ति एवं चरित्र में अटूट विश्वास के साथ इस जनादेश को औपचारिक रूप से स्वीकार करता हूं.”
हर्मिनी 2007 से 2016 तक सेशेल्स की राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष रहे. संविधान के अनुसार, President का कार्यकाल पांच वर्षों का होता है. पहले दौर में आधे से अधिक मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित किया जाता है. यदि कोई भी उम्मीदवार यह बहुमत हासिल नहीं कर पाता है तो दोनों प्रमुख दावेदार मतदान के दूसरे दौर में आगे बढ़ते हैं.
–
केके/वीसी
You may also like
असम के विरासत वृक्ष: प्रकृति के प्राचीन संरक्षक
IND-W vs AUS-W, ICC Women's WC 2025: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
'हमने तुम्हें एक गहरे समुद्र में फेंक दिया...' रोहित शर्मा के जाते ही गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को दी खास सलाह
किकू शारदा ने 'राइज एंड फॉल' में ज्योतिषी बनकर लगाया कॉमेडी का तड़का
अफगानिस्तान को जंग का मैदान नहीं बनने देंगे... भारत से संबंध को लेकर बोला तालिबान, पाकिस्तान ने जताई थी आपत्ति