झालावाड़, 22 अक्टूबर . Rajasthan के झालावाड़ जिले के मिश्रोली इलाके में Wednesday को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को आग के हवाले कर दिया. Police ने बड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कराया. साथ ही Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, सिलेहगढ़ की कंठाली नदी के पास शराब के नशे में पूरी तरह से धुत कार चालक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बोलिया गांव निवासी नईम हुसैन पुत्र मुबारिक हुसैन के रूप में हुई है.
वहीं, नईम हुसैन की मौत की खबर फैलते ही गांव के लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ गई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आरोपी कार चालक की कार को घेरकर उसमें आग लगा दी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सिलेगड़ पुलिया पर जाम लगा दिया, जिससे करीब 30 मिनट तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा.
Police और प्रशासन को स्थिति को काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर पहुंची Police ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार में जा रही कार ने पहले गांव के ही कुछ लोगों को और उनकी भैंसों को भी टक्कर मारी थी. इस टक्कर में सुगन बाई और 55 वर्षीय राधेश्याम माली गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि शराब के नशे में धुत वाहनों का बेकाबू चलाना अब आम बात हो गई है और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
गोवर्धन पूजा प्रकृति से जुड़े रहने की देती है सीखः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
सड़क पर युवक का शव फेंककर कार चालक फरार
ना अंडरवियर… ना सलवार… सिर्फ फटा हुआ सूट पहनकर सड़क पर` निकली यह एक्ट्रेस देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
ॐ उच्चारण आत्मा का वो चमत्कारी संगीत है जो कैंसर हृदय` रोग रक्त चाप और मानसिक तनाव को हमेशा के लिए जड़ से मिटा देगा जरूर पढ़े
इन 10 तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंड आपका टेस्ट नंबर` 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल