New Delhi, 25 सितंबर . पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर वेस्ट दिल्ली के सबसे बड़े Governmentी अस्पताल दीनदयाल उपाध्याय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें इलाके की सांसद कमलजीत सहरावत के साथ-साथ विधायक श्याम शर्मा और अस्पताल कर्मचारी यूनियन के प्रधान मेहरबान, पदाधिकारी गोविंद कौशिक सहित अन्य पदाधिकारी, अस्पताल के एमडीएमएस, और अन्य लोग शामिल हुए.
BJP MP कमलजीत सहरावत ने से बातचीत के दौरान कहा, “25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर हम हरि नगर स्थित दीनदयाल अस्पताल आए हैं. यह पश्चिमी दिल्ली का सबसे बड़ा Governmentी अस्पताल है. स्वच्छता अभियान और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह अस्पताल पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर है. पिछले 27 साल से Governmentों की उपेक्षा का सामना इस अस्पताल को करना पड़ा. यहां पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. आज डॉक्टरों के साथ बैठक कर प्राथमिकता पर किए जाने वाले कामों की सूची बनाई है. आने वाले समय में यहां पर विकास दिखाई देगा.”
कमलजीत सहरावत ने अपने आधिकारिक social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- एकात्म मानववाद के प्रणेता, हम सभी के प्रेरणास्त्रोत श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आज दीनदयाल उपाध्याय पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धेय पंडित जी का संपूर्ण जीवन India और भारतीयता के लिए समर्पित रहा. वे प्रकाश-पुंज बनकर हम सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे.
इसके अलावा, एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आज पंजाबी बाग में दिल्ली नगर निगम द्वारा निर्मित पज़ल कार पार्किंग के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई. इसका शुभारंभ Chief Minister रेखा गुप्ता के द्वारा किया गया. इस अवसर पर दिल्ली Government के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह, विधायक कैलाश गंगवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे. यह आधुनिक पज़ल कार पार्किंग दिल्लीवासियों के लिए पार्किंग की समस्या को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
एस जयशंकर ने बोत्सवाना के विदेश मंत्री को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, बोले-द्विपक्षीय सहयोग को और करेंगे मजबूत
job news 2025: 600 से ज्यादा पदों पर निकली हैं भर्ती, सैलेरी मिलेगी लाखों में, करें आवेदन
नवरात्रि 2025: महानवमी पर कन्या पूजन का विशेष महत्व, जानिए शुभ मुहूर्त और विधि
बरेली में इंटरनेट बहाली के बाद जनजीवन सामान्य, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसबल तैनात
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हड़ताल के दौरान इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं रहीं बंद, ये है वजह