नूंह, 3 अक्टूबर . ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत Friday को Haryana के राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भव्य सूफी नाइट का आयोजन किया गया. Haryana कला परिषद कुरुक्षेत्र द्वारा प्रस्तुत यह कार्यक्रम ‘राष्ट्र प्रथम’ थीम पर आधारित था, जिसका आयोजन सशक्त युवा फाउंडेशन और दरगाह विकास समिति के सौजन्य से हुआ.
इस कार्यक्रम में Chief Minister नायब सिंह सैनी के ओएसडी राज नेहरू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध वारसी ब्रदर्स ग्रुप ने अपनी सूफियाना प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
राज नेहरू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैंने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का फैसला इसलिए किया क्योंकि यह देश हमेशा से सूफी संतों की धरती रहा है. India केवल मिट्टी का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह सूफी संतों का देश और एक महान संस्कृति है. जहां दुनिया की बड़ी-बड़ी सभ्यताएं मिट गईं, वहीं India आज भी मजबूती से खड़ा है.”
उन्होंने कहा, “कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी. India की सभ्यता हजारों वर्षों से लोगों को जोड़े रखने वाली मशाल है.”
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इस संस्कृति और एकता के संदेश को लोगों के दिलों तक पहुंचाना जरूरी है ताकि यह मशाल हमेशा जलती रहे और देश तरक्की करे.
उन्होंने नूंह जिले के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह शहीदों की भूमि है और यहां की मिट्टी से मिरासी समाज के बड़े गायक (जैसे सलमान अली) निकले हैं. यह स्थान ‘हम एक हैं, India एक है’ के संदेश को पूरे देश में मजबूती से प्रसारित करने के लिए सबसे उपयुक्त है, इसीलिए नूंह को चुना गया.
इस अवसर पर Chief Minister के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू और मेडिकल कॉलेज निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. सूफी नाइट में विशेष रूप से मिरासी समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपनी गायन परंपरा के साथ कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
नहर में युवती के डूब ्कर मरने की आशंका, तलाश जारी
दुर्गा विसर्जन यात्रा में पटाखों से दो युवक गंभीर रूप से घायल
एक कामकाजी महिला के घर का ए` सी खराब हो गया । उसने मेकैनिक को फोन किया…
घुटनो से आती है टक टक की` आवाज़? उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत
विन्ध्यधाम शक्ति और श्रद्धा का अद्भुत केंद्र : विजय कुमार सिन्हा