Patna, 27 सितंबर . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने Saturday को भाजपा और Chief Minister नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा को आरक्षण चोर पार्टी बताते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य नया बिहार बनाना है, जिसमें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई वाली Government होगी.
पूर्व उपChief Minister और राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज Patna के वेटरिनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कर्पूरी अतिपिछड़ा अधिकार संवाद में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार बिहार चलाने लायक नहीं रह गए हैं. उनकी उम्र हो चुकी है और उनके आसपास कोई भी अति पिछड़ा समाज का प्रतिनिधि नहीं है. वे सिर्फ ठगने का काम करते हैं.
तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा, “उनके चाचा अचेत हो गए हैं और हाईजैक भी हो चुके हैं.” राजद नेता ने कहा कि अब बिहार को तेज रफ्तार से तेजी के साथ विकास करना है. हम नई सोच के हैं, नया बिहार बनाना है. उन्होंने कहा कि एनडीए के लोगों ने अति पिछड़ा समाज को केवल ठगने का काम किया है. केवल वोट बैंक बनाकर रखा है. जब हमारी Government बनेगी तब अति पिछड़ा केवल वोट बैंक नहीं रहेगा, बल्कि ‘पावर बैंक’ बनेगा.
उन्होंने भाजपा पर कर्पूरी ठाकुर के अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे नेता कर्पूरी ठाकुर ने सबसे पहले पिछड़ों को आरक्षण दिलाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि आज हम लोगों की ताकत के कारण केंद्र की Government को कर्पूरी ठाकुर को India रत्न से सम्मानित करना पड़ा.
तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा में उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को India रत्न देने की मांग की थी. उन्होंने महागठबंधन की Government बनने पर अपने किए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि युवाओं से वादा किया है कि कोई भी पढ़ा लिखा युवक घर पर नहीं बैठेगा.
उन्होंने महागठबन्धन के 17 महीने की Government में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी जुबान पक्की है. हम जो कहते हैं, करेंगे. उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन की Government बनी थी, तब आरक्षण का दायरा बढ़ाने का काम किया गया था. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार को रिस्पेक्ट देने वाला चुनाव है.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
Health Tips- क्या दिमाग धीमें चलता हैं, तो सुबह खाली पेट इस सूखे मेवे का करें सेवन
Asia Cup 2025- भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने टी-20 एशिया कप में बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल्स
शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता प्रभाव
जिस पूजा पंडाल का किया अमित शाह ने उद्घाटन उसे हर बंद करवाने पर तुली काेलकाता पुलिस
मुजफ्फरपुर को नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात, यात्री बोले- सुहाना होगा सफर