हरदोई, 6 मई . उत्तर प्रदेश के हरदोई में मंगलवार को एक बेटे ने सो रहे अपने पिता को ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हत्या की सनसनीखेज वारदात से गांव में सनसनी फैल गई है.
क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोखुरापुरवा गांव का यह मामला है. यहां एक पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर मुआयना कर रही है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
इसके अलावा, अभियुक्त राहुल को हिरासत में लिया गया है.
भतीजे कैलाश ने बताया कि हमारे चाचा महावीर और राहुल के बीच कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था. गांव में मृतक ने अपनी जमीन बेच दी थी. बेटा रोक रहा था, लेकिन पिता नहीं माने. इसी कारण बेटे ने रात में शराब के नशे में पिता को मौत के घाट उतार दिया.
मामले की जानकारी पाकर मृतक के छोटे भाई ने बेनीगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी राहुल को हिरासत में ले लिया है.
स्थानीय लोग बता रहे हैं कि राहुल नशे का आदी था. दोनों के बीच अक्सर घर में झगड़ा हुआ करता था. राहुल ने पास पड़ी ईंट उठाकर महावीर का सिर कुचल दिया और मौके पर ही महावीर की मौत हो गई.
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
–
विकेटी/एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Rashifal 7 May 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभकारकर रहेगा दिन, नहीं रूकेगा आपका कोई भी काम, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
Amazon Prime के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं Jio, Airtel और Vi के ये रिचार्ज प्लान, जानें कीमत
Kota में भीषण दावानल की भेंट चढ़ी एक के बाद एक 10 दुकानें! 6 दमकलों ने एक घंटे में पाया काबू, जाने कैसे लगी आग ?
HRA : 8वें वेतन आयोग से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी भारी बढ़ोतरी, DA और HRA में बड़ा बदलाव
इस जगह रात को रुकने वाला सुबह तक ज़िंदा नहीं बचता, क्या है यह राज 〥