ग्वालियर, 19 सितंबर . Madhya Pradesh में गायों की स्थिति और उनके संरक्षण के मुद्दे पर साधु-संतों के साथ कंप्यूटर बाबा भी Friday को सड़कों पर उतरे. उन्होंने गायों की मौत पर Madhya Pradesh Government को घेरा.
कंप्यूटर बाबा ने ग्वालियर में महाराज बाड़ा पर दुकानदारों और राहगीरों से गायों के लिए सहयोग और दान की अपील की. कंप्यूटर बाबा हाथ में गौ दान का पात्र लेकर ढोल-मंजीरे बजाते साधु-संतों के साथ लोगों से भिक्षा मांगते दिखे.
कंप्यूटर बाबा ने से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की सड़कों पर प्रतिदिन गायों की मौत हो रही है, लेकिन Governmentें इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं. इसी को लेकर अब उन्होंने ‘गौरक्षा न्याय यात्रा’ निकालने का फैसला किया है.
बाबा ने Madhya Pradesh Government से गाय को राजमाता का दर्जा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे इनको बचाया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि यह ‘गौरक्षा न्याय यात्रा’ 7 अक्टूबर को नर्मदापुरम से शुरू होगी और 14 अक्टूबर को Bhopal Chief Minister कार्यालय में समाप्त होगी. इस आठ दिवसीय पैदल यात्रा में हजारों गायें भी शामिल होंगी.
बाबा ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गौ संवर्धन और संरक्षण की प्रभावी योजनाओं को लागू करने की मांग करना है. यात्रा के अंत में वे Chief Minister को एक ज्ञापन सौंपकर गायों को संरक्षित करने की मांग करेंगे.
उन्होंने Chief Minister डॉ. मोहन यादव से उम्मीद जताई कि एक यदुवंशी होने के नाते वह गायों के दर्द को समझेंगे और जल्द ही कोई उचित फैसला लेंगे.
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि लोग कुत्तों को अपने बेडरूम तक ले जाते हैं, लेकिन गाय माता को घरों में स्थान नहीं मिलता. यह करना गलत है सभी को गाय की रक्षा करनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर कई बार Chief Minister से मुलाकात की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी वजह से उन्हें संत समाज के साथ सड़कों पर उतरना पड़ा है.
उन्होंने यह भी कहा कि वे गाय को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग भी लगातार करते रहेंगे. कंप्यूटर बाबा ने समाज के हर वर्ग से इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
महिंद्रा की गाड़ियां हो गईं इतनी सस्ती, GST कटौती से नीचे आ गए दाम, देखें लिस्ट
बुरे दिन को अच्छे दिन में` बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
साबित करो कि तुम पवित्र हो… महिला का खौलते तेल में डाला हाथ, चिल्लाने पर जान से मारने की दी धमकी, मामला दर्ज
Land For Job Scam: जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाला मामले में कोर्ट ने दिया ये निर्देश, लालू यादव और राबड़ी समेत परिवार के कई लोग हैं आरोपी
लहसुन को जेब में रखने से` होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर