New Delhi, 6 अक्टूबर . ‘टच द स्काई विद ग्लोरी’, भारतीय वायुसेना का यह जोशीला नारा केवल शब्द नहीं, बल्कि साहस, समर्पण और देशभक्ति की वह भावना है, जो हर भारतीय के हृदय में गूंजती है. इसी प्रेरणा को आगे बढ़ाते हुए भारतीय वायुसेना प्रस्तुत कर रही है ‘सेखों’ इंडियन एयर फोर्स मैराथन 2025.
यह मैराथन परमवीर चक्र विजेता फ्लाइट लेफ्टिनेंट निर्मलजीत सिंह सेखों को समर्पित है. निर्मलजीत सिंह सेखों वह परम वीर थे, जिन्होंने 1971 के युद्ध में अपने अकेले जेट से दुश्मन के छह विमानों का सामना किया और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.
साल 1971 में 14 दिसंबर के दिन Pakistan के छह लड़ाकू विमानों ने India की श्रीनगर एयरफील्ड पर हमला किया था. उस समय ग्नैट पायलट के रूप में तैनात निर्मलजीत सिंह सेखों ने इस जबरदस्त हवाई हमले के बीच उड़ान भरी और दुश्मन से हवा में ही भिड़ गए. उन्होंने एक Pakistanी सेबर जेट को मार गिराया. इसके बाद Pakistan के दूसरे लड़ाकू विमान को भारी नुकसान पहुंचाया. आखिरी सांस तक निर्मलजीत सिंह अपने बेस की रक्षा करते रहे.
अब उनकी याद में हो रहा यह मैराथन केवल दौड़ नहीं, बल्कि देशभक्ति और अनुशासन की एक अनूठी व महत्वपूर्ण यात्रा है. 2 नवंबर को जब सूरज की पहली किरण New Delhi के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से निकलेगी, तब हजारों कदम एक साथ आगे बढ़ेंगे. India के कोने-कोने से, अलग-अलग उम्र, भाषा और पृष्ठभूमि के लोग एक ही भावना के साथ दौड़ेंगे. यह दौड़ होगी देश के लिए और सेखों के नाम पर.
दिल्ली ही नहीं, देशभर के 60 शहरों में एक साथ यह आयोजन होगा. पहाड़ी इलाकों की ऊंचाइयों से लेकर समुद्री इलाकों के तटों तक, पूर्वोत्तर के मैदानों से लेकर पश्चिम के रेगिस्तानों तक, हर जगह देशवासी भारतीय वायुसेना के पराक्रम और शौर्य को सलाम करेंगे. इस मैराथन में युवाओं से लेकर वेटरन तक, हर प्रतिभागी के दिल में एक ही लक्ष्य होगा. यह लक्ष्य होगा, अपनी सीमाओं को भी पार करना.
यह आयोजन न केवल खेल और फिटनेस को बढ़ावा देगा, बल्कि हर भारतीय को यह याद दिलाएगा कि वीरता किसी पद या रैंक से नहीं, बल्कि दिल के हौसले से जन्म लेती है. सेखों मैराथन का हर कदम भारतीय वायुसेना के गौरव को नमन करेगा और यह संदेश देगा कि हम सब के भीतर उड़ान है, बस विश्वास चाहिए.
–
जीसीबी/एबीएम
You may also like
दमोहः अखिल भारतीय व्यापारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी केन्द्र द्वारा व्यापारियों के हितों में लिये गये निर्णयों की जानकारी
8 अक्टूबर का कर्क राशिफल: जानिए लकी रंग और नंबर!
कन्या राशिफल: आज के दिन ये उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत!
मैदा नहीं, स्लो पॉइजन खा रहे आप, जानिए कैसे आपके शरीर को पहुंचाता है नुकसान
महर्षि वाल्मीकि ने सनातन संस्कृति का संदेश दिया: ब्रजेश पाठक