Next Story
Newszop

बीपीसीएल ने 30 से अधिक स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए 28 करोड़ रुपए का किया निवेश : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

Send Push

नई दिल्ली, 19 मई . केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने एनर्जी, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर और एआई के क्षेत्र में 30 से अधिक स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए अब तक 28 करोड़ रुपए का निवेश किया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीपीसीएल युवाओं को जॉब क्रिएटर्स और लीडर्स बनने के लिए सशक्त बना रहा है.

केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा, “भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है, जो कई क्षेत्रों में विकास और इनोवेशन को बढ़ावा दे रहा है.”

उन्होंने आगे बताया कि बीपीसीएल का ‘अंकुर’ प्रोजेक्ट पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन से प्रेरित इस गति को बढ़ा रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट में कहा, “एनर्जी, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर और एआई के क्षेत्र में 30 से अधिक स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए 28 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है.”

उन्होंने आगे कहा कि बीपीसीएल फ्यूल फ्लेक्सिबल टर्बाइन और कार्बन डाइऑक्साइड-से-मेथनॉल कनवर्जन जैसे महत्वपूर्ण इनोवेशन सुनिश्चित कर रहा है.

उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर एक ऐसे भारत का निर्माण कर रहे हैं जो इनोवेशन और अवसरों में अग्रणी है.”

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा दे रहा है और अब तक 28 स्टार्टअप को सशक्त बनाने के लिए 27 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है.

एचपीसीएल की ‘उद्गम’ पहल ने स्वच्छ और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए अब तक 35 करोड़ रुपए जुटाए हैं.

पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “भारत का ऊर्जा भविष्य इनोवेशन से एक नया आकार ले रहा है. एचपीसीएल की ‘उद्गम’ पहल ग्रीन हाइड्रोजन और इथेनॉल, स्मार्ट एलपीजी सिलेंडर और उत्सर्जन नियंत्रण, आईओटी सॉल्यूशन और कैशलेस तकनीक और अपशिष्ट से ऊर्जा और कार्बन कैप्चर पर काम करने वाले स्टार्टअप को सशक्त बना रही है.”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप इंडिया पहल के लिए धन्यवाद, जो पूरे देश में इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है.”

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ऑयल इंडिया लिमिटेड 50 करोड़ रुपए के स्टार्टअप फंड के साथ हाइड्रोजन फ्यूल सेल-आधारित ई-बस के डिजाइन और ऑयल वेल के निरीक्षण और बहुआयामी तेल और गैस संचालन के लिए वायरलेस रोबोट के डिजाइन जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 15 स्टार्टअप का भी समर्थन कर रहा है.

एसकेटी/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now