रायपुर, 5 सितंबर . छत्तीसगढ़ के उपChief Minister अरुण साव ने जीएसटी स्लैब में हुए सुधार को ऐतिहासिक बताते हुए इसे भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया.
डिप्टी सीएम ने Friday को मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के उस बयान पर तीखा पलटवार किया, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने जीएसटी सुधार को दीपावली गिफ्ट के बजाए बिहार गिफ्ट कहा था. साव ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि जनहित और राष्ट्रहित के कार्यों से कांग्रेस को परेशानी होती है, उनके पेट में दर्द शुरू हो जाता है, अगर राष्ट्रहित कार्यों से पेट में दर्द होता है तो यह होते रहना चाहिए.
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन के जरिए 26 बहनों के सिंदूर का बदला लिया गया और विश्व में भारत की ताकत का संदेश दिया गया, फिर भी कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए.
जीएसटी सुधार पर बोलते हुए साव ने कहा कि 2017 में लागू ‘एक देश, एक कर’ की अवधारणा के बाद यह नया सुधार आजाद भारत का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है. इस सुधार से महिलाओं, किसानों, छात्रों और व्यापारियों को लाभ होगा, क्योंकि जीवन रक्षक वस्तुओं और खाद्य पदार्थों पर टैक्स कम किया गया है.
उन्होंने इसे पीएम Narendra Modi के नेतृत्व में लिया गया एक ऐतिहासिक निर्णय बताया, जो आम लोगों को राहत देगा और भारत को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाएगा.
कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों से उन्हें तकलीफ होती है. कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे अपनी गरिमा खो चुकी है और निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के मंच से Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देश की सबसे पुरानी पार्टी निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है. देश की जनता कांग्रेस की इन हरकतों को कभी माफ नहीं करेगी.
कांग्रेस की आंतरिक स्थिति को दयनीय बताते हुए कहा कि पार्टी में आपसी झगड़े और एक-दूसरे को निपटाने का खेल चल रहा है.
उन्होंने दावा किया कि जनता ने Lok Sabha, विधानसभा और पंचायत चुनावों में कांग्रेस को पहले ही निपटा दिया है और अब पार्टी समाप्ति की ओर बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ की जनता इस स्थिति का आनंद ले रही है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
Asia Cup 2025: सेदिकुल्लाह अटल- अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने खेली धमादेकार पारी, अफगानिस्तान ने हॉन्ग-कॉन्ग को दिया 189 रनों का लक्ष्य
प्रेमकुमार का नया एक्शन थ्रिलर, चियान विक्रम की फिल्म में देरी
संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मंदीप मैडिया पर जानलेवा हमला
फंदे से लटका मिला ठेका मजदूर का शव
इसराइल का क़तर में हमास के शीर्ष नेताओं पर हमला, अब तक जो बातें मालूम हैं