अगली ख़बर
Newszop

गाजा में हालात बहुत खराब, भारत मजबूती से रखे अपना पक्ष : एमके स्टालिन

Send Push

चेन्नई, 18 सितंबर . तमिलनाडु के Chief Minister और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने गाजा में चल रहे मानवीय संकट पर चिंता जताई. उन्होंने दुनियाभर के देशों से गाजा पर ध्यान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि गाजा में हालात बहुत खराब हैं, दुनिया को इस पर ध्यान देना चाहिए.

तमिलनाडु के Chief Minister स्टालिन ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावनात्मक पोस्ट में लिखा, “गाजा में हालात बहुत खराब हैं, दुनिया को इस पर ध्यान देना चाहिए. मैं गाजा में हो रहे अत्याचारों से स्तब्ध हूं. हर दृश्य दिल दहलाने वाला है. बच्चों की चीखें, भूखे बच्चे, अस्पतालों पर बमबारी और संयुक्त राष्ट्र की जांच समिति द्वारा नरसंहार की घोषणा, यह सब उस पीड़ा को दर्शाता है, जो किसी भी इंसान को नहीं झेलनी चाहिए.”

सीएम स्टालिन ने केंद्र Government से अपील करते हुए कहा, “जब इस तरह बेगुनाह लोगों की जान जा रही है, तो चुप रहना विकल्प नहीं है. हर इंसान की अंतरात्मा को जागना होगा. India को मजबूती से बोलना चाहिए, दुनिया को एकजुट होना चाहिए और हम सबको मिलकर इस अत्याचार को अभी खत्म करना चाहिए.”

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में इजरायली हवाई हमलों और गोलीबारी में 65,000 से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं.

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क ने गाजा को ‘कब्रिस्तान’ बताते हुए इजरायली अधिकारियों की बयानबाजी पर आपत्ति जताई थी.

वोल्कर तुर्क ने कहा था, “मैं वरिष्ठ इजरायली अधिकारियों द्वारा खुलेआम नरसंहार को लेकर की जा रही बयानबाजी और फिलिस्तीनियों के साथ किए गए शर्मनाक अमानवीय व्यवहार से खौफजदा हूं.”

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त ने कहा कि 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल में हमास के अटैक के बाद युद्ध छिड़ा और अब लगभग दो साल बाद, ‘यह क्षेत्र शांति की गुहार लगा रहा है.’

एफएम/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें