नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News). नेपाल के काठमांडू हवाई अड्डे के फिर से शुरू होने के बाद भारत सरकार ने वहां फंसे यात्रियों की मदद के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था की है. इसी क्रम में एयर इंडिया ने बुधवार रात दिल्ली से काठमांडू के लिए विशेष विमान AI 221 रवाना किया. यह विमान रात करीब 8:30 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर काठमांडू पहुंचा. वापसी में AI 222 विमान देर रात लगभग 1 बजे काठमांडू से दिल्ली लौटने की संभावना है. इस विशेष विमान में कुल 170 यात्री यात्रा कर सकते हैं.
एयर इंडिया ने जानकारी दी कि गुरुवार को दिल्ली से काठमांडू के लिए 6 नियमित विमान रवाना होंगे और उतनी ही उड़ानें वहां से लौटेंगी. इसके अलावा एक और विशेष विमान भी चलाया जाएगा. यानी कल कुल 7 विमान दिल्ली से काठमांडू जाएंगे और 7 विमान वापस लौटेंगे.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा—
“नेपाल में हवाई अड्डा बंद होने से कई यात्री काठमांडू में फंसे हुए थे. अब एयरपोर्ट फिर से शुरू हो गया है. भारत सरकार का नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और इंडिगो मिलकर आज शाम से और आने वाले दिनों में अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था कर रहा है. कल से नियमित उड़ानें भी बहाल हो जाएंगी.”
उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइंस को किराया सामान्य और उचित रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध हो सके.
You may also like
मिताली राज स्टैंड तो रवि कल्पना गेट का हुआ वाइजेग स्टेडियम में अनावरण, दिग्गजों को मिला खास सम्मान
85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग, दिव्यांग और आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मी गपोस्टल बैलेट से कर सकेंगे मतदान
'हमने महिला शिक्षा को हराम नहीं कहा बल्कि…', गर्ल्स एजुकेशन पर विरोध के बाद क्या बोला तालिबान?!
चाची ने भतीजे संग किया ऐसा कांड लोग` बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे
2025 की शुरूआत से चीन में एक्सप्रेस डिलीवरी की मात्रा 150 अरब से अधिक पहुंची