रांची, 9 अक्टूबर . Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन ने Thursday को रांची के मोरहाबादी मैदान में Jharkhand आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से आयोजित पांच दिवसीय ‘दिवाली मेला-2025’ का उद्घाटन किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जेसोवा अपने शुरुआती दौर से ही जनहित के कार्यों के लिए समर्पित संस्था रही है. यह अनुकरणीय पहल है कि संस्था की ओर से आयोजित दिवाली मेले से प्राप्त आमदनी गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण तथा शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे सामाजिक उत्थान से जुड़े कार्यों में उपयोग की जाती है. अन्य संस्थाओं को भी ऐसी पहल करनी चाहिए.
Chief Minister हेमंत सोरेन ने कहा कि कई संस्थाएं त्योहारों के दौरान मेले आयोजित करती हैं, पर जेसोवा की पहचान समाज सेवा और मानवीय सरोकारों से है.
उन्होंने कहा, ”इस संस्था ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. आज संस्था की ओर से पुस्तकालय की शुरुआत और सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करना सराहनीय पहल है.”
Chief Minister ने जेसोवा की सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संस्था मुख्य रूप से आईएएस अधिकारियों की अर्धांगिनियों द्वारा संचालित होती है. इनके प्रयासों से समाज के जरूरतमंद वर्ग को निरंतर लाभ मिल रहा है.
उन्होंने कहा, ”आप सभी की मेहनत और सेवा भावना से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है. जेसोवा दिवाली मेला-2025 की सफलता के लिए मैं हार्दिक बधाई देता हूं.”
कार्यक्रम के बाद Chief Minister हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार और अन्य अतिथियों ने मेले का परिभ्रमण किया. विधायक कल्पना सोरेन ने जेसोवा सदस्यों को दिवाली मेले की सफलता के लिए बधाई दी और उनके सामाजिक प्रयासों की सराहना की.
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सचिव, वरिष्ठ अधिकारी तथा जेसोवा की अध्यक्ष प्रीति कुमार, उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा, सचिव मनु झा सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
–
एसएनसी/एसके
You may also like
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी` ग्रेड गानों में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
चाहे कितनी भी पुरानी खुजली क्यों ना हो,` सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे
बच्चों को कितने बजे सोना चाहिए? डॉक्टर ने` बताया किस समय ग्रोथ हार्मोन होता है पीक पर
Canara HSBC Life IPO: 2517 करोड़ का आईपीओ खुला, प्राइस बैंड 100-106 रुपये, निवेश के पहले जानें जरूरी जानकारियां
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर नीति आयोग से मिला प्रशंसा पुरस्कार