New Delhi, 30 अक्टूबर . सोहेल खान की फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ में भोली-भाली आयशा का किरदार निभाने वाली समीरा रेड्डी पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस को फिल्म ‘चिमनी’ में देखा गया, जिसमें वह काली नाम की महिला का रोल प्ले कर रही हैं.
Actress अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती हैं और प्रकृति से जुड़ी चीजों पर ज्यादा भरोसा करती हैं. अब उन्हें गाय की छोटी बच्ची के साथ योगा करते हुए देखा गया.
समीरा रेड्डी अपने इंस्टाग्राम पर फिटनेस से लेकर अपनी सास के साथ हेल्दी रेसिपी वाले वीडियो के लिए जानी जाती हैं. अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बहुत प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गाय की छोटी बच्ची के साथ योगा कर रही हैं और उसे गले भी लगा रही हैं. गाय को गले लगाना एक्ट्रेस के लिए सुबह की सबसे अच्छी हीलिंग थेरेपी है.
समीरा ने रीसेट लाइव 3.0, फिटनेस प्रोग्राम शुरू किया है, जो सिर्फ महिलाओं के लिए ही है. इस सेशन में एक्ट्रेस प्यारी सी गाय के साथ दिखती हैं. रीसेट लाइव 3.0 के तहत समीरा महिलाओं को अच्छी हेल्थ के लिए प्रोत्साहित करती हैं, जिसमें योग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, ज़ुम्बा और किकबॉक्सिंग और हेल्थी डाइट शामिल है. ये प्रोग्राम सिर्फ 6 महीनों का है.
इससे पहले समीरा ने दीवाली की फोटो शेयर की थीं, जिसमें वह अपनी छोटी सी फैमिली के साथ दिख रही थी. दिवाली के मौके पर उनकी सास ने ट्रेडिशनल Gujaratी और साउथ इंडियन खाना बनाया था, जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया था.
समीरा ने 13 साल बाद पर्दे पर वापसी की है और फिल्म ‘चिमनी’ में काली देवी का रोल प्ले किया. फिल्म की कहानी हॉरर-थ्रिलर का मिक्स कॉम्बिनेशन है और फिल्म दुर्लभ चिकित्सीय स्थिति और पुरानी पद्धति के इलाज को दिखाती है.
फिल्म में काली यानी समीरा गर्भ में पल रहे दो जुड़वा बच्चों को बचाने के साथ-साथ पिशाच से भी लड़ती हैं. फिल्म डराने और हैरान करने वाले तथ्यों के साथ आएगी. फिल्म ‘चिमनी’ का टीजर बहुत पसंद किया गया, लेकिन फिल्म का ट्रेलर अभी तक सामने नहीं आया है और फिल्म की रिलीज डेट भी साफ नहीं है. फैंस फिल्म के टीजर देखने के बाद से ही फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
–
पीएस/वीसी
You may also like

भारत के फाइनल में पहुंचते ही रोने लगीं जेमिमा रोड्रिगेज, बताया क्यों नही मनाया शतक लगाने के बाद जश्न

मुंबई: कई घंटों तक बच्चों को बंधक बनाने वाले किडनैपर की मौत, अब तक क्या-क्या पता चला?

ट्रक ने आंध्र प्रदेश के दर्शनार्थियों से भरी ट्रैवलर काे मारी टक्कर , दर्जन भर घायल

छात्रों के कौशल विकास एवं नवाचार से समाज के लिए नौकरियों का सृजन आवश्यक: प्रो.रोहित रमेश

Bihar Election : RJD-कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र नहीं, अपनी रेटलिस्ट जारी की है, छपरा में राहुल-तेजस्वी पर PM मोदी का निशाना




