Next Story
Newszop

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला शर्मनाक और निंदनीय : आम आदमी पार्टी

Send Push

नई दिल्ली, 22 अप्रैल . पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकी हमले की आम आदमी पार्टी (आप) ने कड़ी निंदा की है. पार्टी ने इसे कायरता का कृत्य और मानवता पर हमला बताया है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की अपील की और केंद्र सरकार से आतंकियों को कड़ा जवाब देने की मांग की.

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है कि “पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है. पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और हम हर प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं.”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिखा, “यह हमला अत्यंत शर्मनाक है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. निर्दोष लोगों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ है. पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के इस कायराना कृत्य के खिलाफ खड़ा है.”

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा है कि “पहलगाम में पर्यटकों पर हमला बेहद दुखद और निंदनीय है. निर्दोषों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ है. पूरा देश इस हमले की एक स्वर में निंदा करता है. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.”

“आप” दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह एक कायराना हमला है. पिछले 11 वर्षों में सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया, जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया, नोटबंदी की—हर बार कहा गया कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा. लेकिन आज भी आतंकवाद जारी है.”

उन्होंने कहा, “कश्मीरी पंडित आज भी अपने घर नहीं लौट पाए हैं. सरकार को अपनी नीति में कहां चूक हुई है, इस पर विचार करना चाहिए. प्रधानमंत्री को विदेश यात्राओं के बजाय देश की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए.”

“आप” सांसद डॉ. संदीप पाठक ने लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत कायराना है. मैं मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

“आप” सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि “पर्यटकों पर हुआ यह क्रूर हमला एक अक्षम्य कायरता है. किसी भी कारण से ऐसी बर्बरता को सही नहीं ठहराया जा सकता. घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और पीड़ित परिवारों को संबल मिले, यही प्रार्थना है. दोषियों को न्याय के कठघरे में लाकर सख्त सजा दी जानी चाहिए.”

“आप” ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है और कहा है कि आतंकियों को बख्शा न जाए.

पीकेटी/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now