साहिबगंज, 12 मई . झारखंड के साहिबगंज जिले में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत लोगों को बेहद किफायती प्रीमियम पर जीवन बीमा का लाभ मिल रहा है. लोगों का कहना है कि यह योजना न केवल उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि आपात स्थिति में उनके लिए एक मजबूत सहारा भी बन रही है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केंद्र सरकार की एक कल्याणकारी पहल है, जिसका उद्देश्य देश के हर नागरिक को जीवन बीमा की सुविधा प्रदान करना है. इस योजना के तहत मात्र 436 रुपए के सालाना प्रीमियम पर दो लाख रुपए का बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है. यह योजना 18 से 50 वर्ष की आयु के लोगों के लिए है. इसका लाभ उठाने के लिए व्यक्ति का बैंक खाता होना अनिवार्य है.
लाभार्थी गोपाल घोष ने समाचार एजेंसी को बताया, “मैंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लिया है और यह योजना वाकई में बहुत फायदेमंद है. इस योजना के तहत अगर किसी की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से या किसी दुर्घटना में होती है, तो उनके परिवार को दो लाख रुपए की सहायता राशि मिलती है. सरकार ने यह बहुत ही शानदार योजना शुरू की है. चाहे किसी भी कारण से मृत्यु हो, इस योजना का लाभ परिवार को जरूर मिलता है. इसके लिए सिर्फ 436 रुपए का सालाना प्रीमियम देना पड़ता है, जो हर किसी के लिए किफायती है.”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन और गरीबों के लिए बहुत उपयोगी योजना है. आम जनता इस योजना का जमकर लाभ उठा रही है. उन्होंने सभी से योजना से जुड़ने की अपील की.
यूको बैंक के मैनेजर अयोध्या कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी और कल्याणकारी योजना है जो गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. हम अपने बैंक के माध्यम से लोगों को इस योजना से जोड़ रहे हैं और उन्हें इसके लाभों के बारे में जागरूक कर रहे हैं.
–
पीएसके/एकेजे
You may also like
Met Gala 2025: बॉलीवुड सितारों ने बिखेरा जलवा, दिलजीत बने सबसे पसंदीदा
21 साल बाद राहु का मिथुन राशि में प्रवेश, इन राशियों की होगी बल्ले बल्ले बन जायेंगे रंक से राजा
Aaj Ka Panchang 13 May 2025 : आज ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें: अनुष्का शर्मा का भावुक संदेश और इब्राहीम का अनुभव
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार उपस्थिति