बीजिंग, 6 अक्टूबर . 6 अक्टूबर को चीन में पारंपरिक मध्य शरद त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) का वर्ष 2025 का मध्य शरद गाला आज रात प्रसारित होगा.
परिचय के अनुसार, इस बार का गाला चाँद पर केंद्रित रहेगा. इसमें सौंदर्य, हार्दिकता, भावनात्मकता और रोमांटिक कलात्मक माहौल के साथ देशभक्ति, सांस्कृतिक परंपराएं और प्राकृतिक दृश्य एक साथ प्रस्तुत किए जाएंगे. कार्यक्रम का मुख्य विषय मिलन और सौहार्द होगा, जो दर्शकों को एकता और अपनत्व का संदेश देगा.
यह वर्ष चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध में विजय की 80वीं वर्षगांठ है. साथ ही, शिनच्यांग स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ और शित्सांग स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है. इस बार राष्ट्रीय दिवस और मध्य शरद त्योहार की खुशियां एक साथ जुड़कर उत्सव को और विशेष बना रही हैं. सीएमजी का गाला घर और देश के प्रति गहरी भावनाओं को अभिव्यक्त करेगा.
वर्ष 2025 का मध्य शरद गाला दक्षिण-पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत के तेयांग शहर में आयोजित हो रहा है. यहां की स्थानीय संस्कृति और विशेषताओं को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया है, ताकि दर्शक क्षेत्रीय रंग-रूप का आनंद ले सकें.
सीएमजी के विभिन्न चैनलों और नए मीडिया मंचों के अलावा, यह गाला अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, कोलंबिया, श्रीलंका सहित कई देशों के साथ-साथ हांगकांग और मकाओ के प्रमुख मुख्यधारा मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
जॉब एप्लीकेंट ने भेजा हाफ प्रिंटेड` रिज्यूमे,` लिखा- पूरी योग्यता जाननी है तो दो नौकरी
शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने` कोर्ट पहुंचा कपल, कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते
देवर की शादी में भाभी ने लगाए ऐसे ठुमके कि सोशल मीडिया पर मच गया बवाल, Viral VIDEO देख आप भी हार बैठेंगे दिल
इस पेड़ की छाल करती है ब्लड` शुगर कंट्रोल, बस दिन में एक बार कर लें इसका सेवन
Gold Rate Today : आज सोने चांदी की कीमत में क्या हुआ बदलाव, जाने 24K से 14K गोल्ड तक के ताजा भाव