बरेली, 1 नवंबर . उत्तर प्रदेश के बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में Friday देर रात Police और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, Police ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Police के मुताबिक Friday देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट का वांछित आरोपी दानिश बिलायतगंज के पास छिपा है. सूचना पर Policeकर्मी मौके पर पहुंचे तो बाइक की लाइट देखकर आरोपी दानिश वहां से भागने लगा. भाग रहे आरोपी को जब Police ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने Police पर फायर कर दिया.
जवाबी कार्रवाई में Police ने भी फायरिंग की और गैंगस्टर के आरोपी मोहल्ला गौसिया चौक निवासी दानिश को गिरफ्तार कर लिया. दानिश के पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी को Police Governmentी अस्पताल लेकर आई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उधर, रात में ही फॉरेंसिक टीम ने मुठभेड़ के घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं.
घटना की सूचना पर कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह व सीओ नितिन कुमार भी पहुंचे. सीओ ने बताया कि दानिश के खिलाफ गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट समेत 15 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
इसी क्रम में बीते दिन गाजियाबाद के थाना कोतवाली नगर Police टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. इन बदमाशों ने दिल्ली-एनसीआर में कई घटनाओं को अंजाम दिया था. मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी थी और वे घायल हो गए थे. इसके बाद Police ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.
सख्ती से पूछताछ करने पर, इन्होंने अपना नाम शादाब, परवेज और मुन्ना बताया था. बदमाशों ने बताया कि वे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम देते थे. उन्होंने 21 अक्टूबर को कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट की घटना को भी इन्हीं लोगों ने अंजाम दिया था. Police के अनुसार, इन तीनों का एक लंबा आपराधिक इतिहास है.
Police ने इनके कब्जे से 11 हजार रुपए नकद, तीन तमंचे, तीन जिंदा और तीन खोखे कारतूस, एक मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया था.
–
एसएके/एएस
You may also like

ईशा मालवीय ने 'पॉइजन बेबी' पर किया ऐसा जबरा डांस, लोग बोले- रश्मिका की जगह तुम होतीं, 'थामा' के मेकर्स भी मुरीद

इमिग्रेशन पर ज्ञान दे रहे थे JD वेंस, भारतवंशी छात्रा ने दिखाया आईना, पूछा- 'हमें फिर क्यों दिखाते हो सपने'

केरल के बिशप को जान से मारने की धमकी, पुलिस बोली- सांप्रदायिक तनाव भड़काना मकसद

टेक्नोलाॅजी के नए 'चेंजमेकर', IIIT-दिल्ली में 780 को मिली डिग्री, BTech-MTech स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल

2ˈ रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो﹒




