मुंबई, 12 मई . महाराष्ट्र भाजपा नेता और विधायक संजय उपाध्याय ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि देश के सभी नागरिकों को हमारी तीनों सेनाओं पर गर्व है और पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारना बड़ी उपलब्धि है. पाकिस्तान के भीतर घुसकर भारतीय सेना ने आतंकवादियों के अड्डे तबाह किए हैं.
विधायक संजय उपाध्याय ने सोमवार को समाचार एजेंसी से कहा कि सेना के चलते ही हम सुरक्षित हैं. आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होगा. भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकवादियों को मार गिराया है.
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की शत-प्रतिशत स्ट्राइक रेट है. इससे पता चलता है कि यह बदले हुए भारत की शक्ति है और सेना का मनोबल बढ़ा है. भारत की नीति रही है कि आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं करना है. पाकिस्तान के परमाणु केंद्र के पास हुए हमले से यह बौखला गया. इसी के चलते उसने सीजफायर की बात की थी.
गौरतलब है कि भारत-पाक के सीजफायर का असर जम्मू-कश्मीर समेत बॉर्डर से सटे अन्य इलाकों में रविवार की रात देखने को मिला. भारत-पाक के संघर्ष और सीजफायर की घोषणा के बाद रविवार रात गोलीबारी या गोलाबारी की कोई घटना नहीं हुई, जिससे सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों ने चैन की सांस ली. इस बीच सेना ने भी दावा किया कि शांति बहाल है.
कांग्रेस के विशेष सत्र बुलाने की मांग पर उन्होंने कहा कि सरकार ने समय-समय पर विपक्ष को सारी सूचनाएं देती रही है. लोगों के बीच कितना और कब जानकारी साझा करनी है, सरकार सब जानती है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बयान पर उन्होंने कहा कि उनका बयान देना मूर्खतापूर्ण है. युद्ध के समय हमेशा संजय राउत गलत बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि संजय राउत के भाई विधायक सुनील राउत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते होर्डिंग लगाई गई है. संजय राउत सिंदूर ऑपरेशन का विरोध करेंगे तो अगली बार चुनकर आना मुश्किल होगा. अपनी रोटी सेंकने के लिए मीडिया में आकर संजय राउत दूसरी बात करते हैं. उनकी कथनी और करनी में अंतर है.
–
एएसएच/एकेजे
You may also like
21 साल बाद राहु का मिथुन राशि में प्रवेश, इन राशियों की होगी बल्ले बल्ले बन जायेंगे रंक से राजा
Aaj Ka Panchang 13 May 2025 : आज ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें: अनुष्का शर्मा का भावुक संदेश और इब्राहीम का अनुभव
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार उपस्थिति
₹33,92,91,60,000 का तोहफा… डोनाल्ड ट्रंप को मिलने वाला है सबसे महंगा गिफ्ट! कौन लुटा रहा इतना पैसा….