New Delhi, 14 अक्टूबर . शुभमन गिल की कप्तानी में India ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया.
गिल को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट की कप्तानी सौंपी गई थी, जहां टीम इंडिया ने 2-2 से सीरीज ड्रॉ करवाई. इसके बाद गिल की कप्तानी में India ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है.
गिल ने कप्तानी को लेकर कहा, “मैं अब इसकी आदत डाल रहा हूं. सभी खिलाड़ियों को मैनेज करना, इस टीम का नेतृत्व करना एक बड़ा सम्मान है. यह किसी भी परिस्थिति में सही विकल्प चुनने के बारे में है. मैं उस स्थिति में सबसे संभावित निर्णय लेने की कोशिश करता हूं जिसमें हम उस खेल में होते हैं. कभी-कभी आपको एक साहसिक निर्णय लेना पड़ता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन-सा खिलाड़ी आपको रन या विकेट दिला सकता है.”
गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फॉलोऑन लागू करने पर कहा, “हम लगभग 300 रन (270 रन) आगे थे. हमने सोचा कि अगर हम 500 रन भी बना लेते हैं और हमें पांचवें दिन 6 या 7 विकेट लेने हैं, तो यह हमारे लिए एक कठिन दिन हो सकता है.”
नीतीश रेड्डी को इस सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में मौका दिया गया. Ahmedabad टेस्ट में नीतीश को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका, लेकिन उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी जरूर की. इसके बाद दिल्ली टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 43 रन बनाए.
नीतीश रेड्डी को सीरीज में भरपूर मौके दिए जाने पर कप्तान गिल ने कहा, “हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी सिर्फ विदेशों में ही मैच खेलें. इससे खिलाड़ियों पर बहुत दबाव पड़ता है. हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करना चाहते हैं, जो हमें लगता है कि विदेशों में मैच जीतने में हमारी मदद कर सकते हैं, क्योंकि यह हमारे लिए एक चुनौती रही है.
इस सीरीज में गिल ने 50, 129* और 13 रन की पारी खेली. गिल ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, “जब मैं मैदान पर जाता हूं, तो मैं बस एक बल्लेबाज के तौर पर फैसले लेना चाहता हूं. एक चीज जो आप हमेशा चाहते हैं, वो है अपनी टीम को मैच कैसे जिताएं. जब मैं बतौर बल्लेबाज मैदान पर जाता हूं, तो मेरे दिमाग में बस यही ख्याल आता है.”
–
आरएसजी/एएस
You may also like
'योगी मॉडल' से बदला उद्योग जगत का नक्शा, 2024-25 में रिकॉर्ड 4,000 नई फैक्ट्रियां स्थापित
बिहार चुनाव : भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
SL W vs NZ W: महिला विश्व कप इतिहास की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी, श्रीलंका की नीलाक्षी डिसिल्वा ने मचाई बल्ले से तबाही
पंजाब : रोडवेज कर्मचारियों ने 'किलोमीटर बस योजना' के विरोध में हाईवे किया जाम, यात्रियों को परेशानी
Amit Shah At NSG's 41st Raising Day Celebrations : आतंकवादी कहीं भी छिपे हों, पाताल से ढूंढकर निकालेंगे, एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह की दहाड़