Patna, 13 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटें नहीं मिलने पर अफसोस जाहिर किया.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि हम तीन-चार सीटें ही मांग रहे थे, लेकिन हमें एक भी सीट नहीं दी गई. क्या हम सिर्फ वोट दिलाने की मशीन हैं? उपचुनाव में तो मैंने वोट दिला दिया था. लेकिन, इस बार ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय नेतृत्व को सही जानकारी नहीं दी, जिसका खामियाजा मौजूदा समय में बिहार की जनता को भुगतना पड़ रहा है. लेकिन, कोई बात नहीं है. हमारी बिहार में क्षेत्रीय दलों से बातचीत हो रही है. आगे चलकर हम बिहार में अलग मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जब हमने बिहार में बीते दिनों दो सीटों पर चुनाव लड़ा था, तो भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने हमें आश्वस्त किया था कि हम आगामी दिनों में बिहार में एक साथ चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, अफसोस लोग ये सब बातें भूल चुके हैं. खैर, कोई बात नहीं. हमें इसका कोई मलाल नहीं है. मैं आपको बता दूं कि हम लोग 153 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
इसके अलावा, उन्होंने पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के लिए मुनासिब रहेगा कि वे पहले अपना राज्य देख लें. हमारे राज्य में सबकुछ ठीक है. अगर यकीन नहीं हो, तो जरा एनसीआरबी की रिपोर्ट देख लें, तो सब कुछ साफ हो जाएगा. पहले राज्य में गुंडों और माफियाओं का राज चलता था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है. आज प्रदेश में पूरी तरह से कानून का राज है. अपराधियों में कानून का खौफ है.
वहीं, Samajwadi Party के प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी को घुसपैठिया करार दिया है. इस पर ओम प्रकाश राजभर ने आपत्ति जताई और अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वे ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे थे, तो उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का हिस्सा था. अखिलेश यादव को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
–
एसएचके/एएस
You may also like
हमास ने कहा- सभी ज़िंदा इसराइली बंधक रिहा किए गए
पर्सनल लोन: दिवाली की टेंशन खत्म! सही लोन के लिए ये आसान टिप्स अपनाएं
भाजपा चुनाव के दौरान जांच एजेंसियों के जरिए राजनीतिक विरोधियों को बनाती है निशाना : अखिलेश प्रसाद सिंह
ind vs wi: 23 साल के बाद वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने किया ये कारनामा, भारत में लगाया अपना...
'आठ युद्ध रोकने' से संतुष्ट नहीं ट्रंप, एक और युद्ध रोकने का वादा! बोले, 'मैं ये काम बखूबी कर सकता हूँ'