अगली ख़बर
Newszop

विक्की-कैट के घर आया नन्हा राजकुमार, अब इन सेलेब्स के घर जल्द गूंजेगी किलकारी

Send Push

Mumbai , 7 नवंबर . Bollywood और टीवी इंडस्ट्री में खुशियों का माहौल है. कई चर्चित सेलेब्रिटीज माता-पिता बनने की राह पर हैं. इनमें सबसे ताजा खुशखबरी Actress कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल के घर से आई है.

social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जोड़े ने बताया कि उनके घर नन्हें राजकुमार ने जन्म ले लिया है. वहीं, शेयर की गई तस्वीर में लिखा है, “ढेरों प्यार और आशीर्वीद के साथ हमारे खुशियों का बंडल आ चुका है. हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं.”

कैटरीना ने पिछले महीने सितंबर 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. विक्की-कैट को फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने बड़ी खुशखबरी के लिए बधाई दीं.

Actress परिणीति चोपड़ा, गुनीत मोंगा, प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, सोनम कपूर समेत फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को शुभकामनाएं दीं.

बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बाद अब लिस्ट में और भी सितारे हैं, जिनके घर नन्हे मेहमान का आगमन होने वाला है. इसी कड़ी में Actor राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा भी अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. इस जोड़े ने जुलाई 2025 में social media पर घोषणा की थी कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं.

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर Actress सोनारिका भदौरिया भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ‘देवों के देव महादेव’ फेम सोनारिका ने सितंबर 2025 में मैटरनिटी फोटोशूट कराते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी साझा की थी. यह उनका पहला बच्चा होगा.

कॉमेडी क्वीन के नाम से लोकप्रिय भारती सिंह भी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया पहले से बेटे गोला (लक्ष्य लिंबाचिया) के माता-पिता हैं. भारती ने हाल ही में घोषणा की है कि वे 2026 में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी.

एमटी/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें