Patna, 30 अगस्त . बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पूर्व कथित वोट चोरी के विरोध में Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार महागठबंधन द्वारा निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा ने प्रदेश की सियासत को गर्म कर रखा है. इस बीच, Union Minister राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इसे फर्जीवाड़ा की यात्रा बताया.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस पीएम ने देश का मान दुनिया में बढ़ाया है, उनकी स्वर्गीय माता को इंगित करके गाली दी जा रही है. बिहार के लोग इस तरह की भाषा को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने राजद के शासनकाल को याद कराते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव के माता-पिता का शासन था, 1990 से 2005 तक, तब लोग ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल करते थे. इस भाषा ने यह साबित किया है कि ये लोग बिहार में फिर से उसी संस्कृति को वापस लाना चाहते हैं. इसे लेकर बिहार के लोग बहुत सजग हैं.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के भाजपा द्वारा फेक नैरेटिव फैलाने के आरोपों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि सही में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी फेक नैरेटिव सेट करने में लगे हैं. संविधान की पुस्तक लेकर घूम रहे हैं. Lok Sabha में संविधान की पुस्तक लेकर आते हैं. संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा है कि लोग अपनी नागरिकता साबित करें. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता पर तो कई बार सवाल पहले ही उठ चुका है. वह तो अपनी नागरिकता पहले साबित करें. वे लोग खुद फर्जीवाड़ा कर रहे हैं और मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका कोई मतलब नहीं है.
उन्होंने कहा कि वे लोग हताशा में हैं, जिस कारण गाली-गलौज की भाषा पर उतर आए हैं. Friday को कांग्रेस-भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच हुए झड़प पर उन्होंने कहा कि हर एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही, यह स्वाभाविक है. अगर कोई पीएम मोदी की स्वर्गीय माता को गाली देगा, तो प्रतिक्रिया होगी ही.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
`पेट्रोल` पंप पर फ्री मिलती है ये 9 चीजें तेल भरवाने के साथ जरूर जान लें कार-बाइक सवार
आखिर क्यों पीएम मोदी ने शहबाज को सुनाई खरी खोटी, SCO नेताओं का भी मिला समर्थन, जानें क्या है पूरा मामला?
IOCL Apprentice Recruitment 2025: 537 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, पढ़ें पूरी जानकारी
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का पहला गाना 'बिजुरिया' कब होगा रिलीज? वरुण धवन ने खास अंदाज में बताया
iPhone 17 में नहीं मिलेगा सिम स्लॉट, इस देश के लोगों को यूज करनी होगी eSim