New Delhi, 24 अक्टूबर . कई बार हमें आगामी समय में घटने वाली घटनाओं के संकेत पहले ही मिल जाते हैं. ये घटनाएं अच्छी और बुरी दोनों तरह की हो सकती हैं. सपनों और पूर्वाभास के जरिए अक्सर ऐसा होता है. वहीं, एक मंदिर ऐसा भी है जहां विराजमान भगवान हनुमान ऐसा ही कुछ पूर्वाभास देते हैं.
ये मंदिर Madhya Pradesh में है, जहां भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत भगवान हनुमान देते हैं. ये चमत्कार सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान मंदिर में होता है, जहां भक्त दूर-दूर से बालाजी महाराज के दर्शन के लिए आते हैं.
Madhya Pradesh के रतलाम-Bhopal रेलवे ट्रैक के पास शाजापुर में बोलाई गांव है, जहां चमत्कारी हनुमान जी विराजमान हैं. माना जाता है कि मंदिर 600 साल से ज्यादा पुराना है और यहां भगवान हनुमान भविष्य में घटने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. मंदिर को लेकर एक किंवदंती भी प्रसिद्ध है. लोगों का मानना है कि मंदिर के पास दो रेलवे ट्रैक मौजूद हैं, जहां सालों पहले दो मालगाड़ी आपस में टकरा गई थीं.
हादसे के बाद मालगाड़ी चलाने वाले ड्राइवर ने बताया था कि उन्हें हादसे से पहले ही महसूस हो गया था कि कुछ बुरा होने वाला है, उनका मन भी किया कि मालगाड़ी की स्पीड कम की जाए, लेकिन फिर भी उन्होंने पूर्वाभास को दरकिनार करते हुए स्पीड जारी रखी और आगे हादसा हो गया.
भक्तों का मानना है कि जब भी कोई घटना होने वाली होती है तो मंदिर में विराजमान हनुमान किसी न किसी तरह से संकेत देते हैं. भक्त अपने साथ होने वाली घटनाओं के बारे में जानने के लिए भी आते हैं. भक्तों का कहना है कि मंदिर में आते ही उन्हें पूर्वाभास जैसे अनुभव होने लगते हैं, कई बार लगता है कि कुछ तो होने वाला है.
सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान मंदिर 600 साल से भी पुराना है. यहां अकेले भगवान हनुमान ही नहीं, बल्कि उनके साथ भगवान गणेश भी विराजमान हैं. इसलिए यह मंदिर और भी खास है, जहां दोनों भगवान एक ही प्रतिमा में समाहित हैं. इसी वजह से खेड़ापति हनुमान मंदिर की मान्यता बहुत ज्यादा है. यह देश में पहली ऐसी प्रतिमा है जिसमें हनुमान जी और गणेश जी दोनों एक साथ विराजमान हैं.
मंदिर में Tuesday और Saturday को विशेष पूजा का आयोजन होता है. इस दिन रामायण का अखंड पाठ भगवान के सामने किया जाता है और भक्त राम भक्ति में डूबे दिखते हैं. दूर-दूर से भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा को अलग-अलग रूपों से सजाया जाता है. कभी वे शिव अवतार तो कभी गणेश अवतार में दर्शन देते हैं.
–
पीएस/एएस
You may also like

एक्टिंग से क्या, फॉलोअर्स लाओ...संध्या मृदुल को सोशल मीडिया के कारण नहीं मिल रहा काम! इंडस्ट्री पर निकाली भड़ास

सेंट स्टीफंस और डीयू के थे स्टार क्रिकेटर... एड गुरु बनने से पहले स्पोर्ट्स में खूब नाम चुके थे पीयूष पांडे

Weather Update: राजस्थान में बदलेगा मौसम, इन संभागों में 26 से 29 अक्टूबर तक होगी बारिश, बढ़ेगी सर्दी

यूपी को फार्मा हब बनाने में मदद करेगा जापान, बैठक में 125 कंपनियों ने लिया हिस्सा, बड़े निवेश की उम्मीद

Satara Female Doctor: 'अगर वह बीड की रहने वाली हैं तो...', सतारा डॉक्टर केस की SIT जांच की मांग करते हुए धनंजय मुंडे ने क्या कहा?




